पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली स्वाति मालीवाल बुरी तरह ट्रोल: DCW अध्यक्ष के 2019 की ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेकर लोग पूछ रहे सवाल...

Published : Mar 12, 2023, 06:50 PM ISTUpdated : Mar 12, 2023, 06:53 PM IST
Swati Maliwal, Delhi Women Commission, Women Commission President, Aam Aadmi Party, Delhi Election, Swati Maliwal Divorce

सार

स्वाति मालीवाल के 2019 के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर कर यूजर उनकी घटिया राजनीति को लेकर सवाल कर रहे हैं।

DCW Chairperson trolled after sexual exploitation statement: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल अपने ही बयान के बाद बुरी तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। स्वाति मालीवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान बचपन में अपने पिता द्वारा यौन शोषण किए जाने का खुलासा किया था। आप नेता ने महिलाओं के कार्यक्रम में कहा कि शोषण जैसी घटनाओं ने उनको समाज के लिए काम करने और मजबूती से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। लेकिन स्वाति के जिस बयान पर उनकी तारीफ हो रही थी, 24 घंटे भी नहीं बीते उनको बुरी तरह से ट्रोल कर दिया गया है। दरअसल, स्वाति मालीवाल के 2019 के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर कर यूजर उनकी घटिया राजनीति को लेकर सवाल कर रहे हैं।

क्या है 2019 का स्वाति मालीवाल का ट्वीट...

26 फरवरी 2019 को स्वाति मालीवाल ने एक ट्वीट में कहा था: "यह बहुत अच्छी खबर है। भारतीय वायु सेना के साहस और क्षमता को सलाम। वायु सेना अधिकारी की बेटी होने पर बहुत गर्व है। जय हिंद।" स्वाति मालीवाल ने यह ट्वीट उस समय किया था जब भारतीय वायुसेना ने एलओसी के पास पाकिस्तान प्रायोजित टेररिस्ट कैंप्स को तबाह किया था।

 

इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट को अब सपा नेता राजीव राय ने मालीवाल को टैग कर उनसे सच्चाई पूछ लिया है। स्वाति मालीवाल के ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेकर उनको खूब ट्रोल किया जा रहा है। 

 

 

एक यूजर ने लिखा है कि अपने राजनीतिक लीाभ के लिए लाइमलाइट में रहने के लिए आप लोग इतना नीचे गिर गए हैं कि आपने कहानी बना डाली। आपको और आपके नेताओं को शर्म आनी चाहिए ऐसा बकवास बोलकर लोगों की सहानुभूति बटोरने के लिए। एक यूजर ने पूछा है कि क्या आपके पिता जीवित हैं?

अब स्वाति मालीवाल के आरोपों के बारे में...

आप नेता स्वाति मालिवाल ने कहा 'मुझे अभी तक याद है कि मेरे फादर मेरे साथ यौन शोषण करते थे। जब वो घर में आते थे तो मुझे बहुत डर लगता है। मैंने न जाने कितनी रातें बिस्तर के नीचे बिताई हैं। मैं डरकर, सहमकर कांपती रहती थी। उस वक्त मैं सोचती थी कि ऐसा क्या करूं जिससे इस तरह के सभी आदमियों को सबक सिखा सकूं। पढ़िए पूरी खबर...

PREV

Recommended Stories

IndiGo Voucher Mystery: किन यात्रियों को मिलेंगे 10,000 रुपये के ट्रैवल वाउचर?
पार्लियामेंट में कौन पी रहा था ई-सिगरेट? BJP सांसद अनुराग ठाकुर का TMC पर सनसनीखेज आरोप