DDA इन पदों पर करेगा भर्ती, 50 हजार होगी सैलरी, देखें पूरी डिटेल

सार

Job Opportunity: डीडीए अपने हरित क्षेत्रों की देखभाल के लिए पार्क प्रबंधक की नियुक्ति करने वाला है। उनका काम पार्क की निगरानी और वहां होने वाले इवेंट्स का प्रबंधन करना होगा।

Job Opportunity: दिल्ली विकास प्राधिकरण अब अपने हरित क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान होगा। इसके लिए डीडीए सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों की मदद लेगा। इन कर्मचारियों को पार्क प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया जाएगा। उनका काम न सिर्फ पार्कों की निगरानी करना होगा, बल्कि वहां छोटे-बड़े कार्यक्रम भी आयोजित करवाने होंगे। डीडीए ने हाल ही में दिल्ली में कई नए हरित क्षेत्र विकसित किए हैं, जिनमें असिता ईस्ट, बांसेरा, यमुना वाटिका और द्वारका पार्क जैसे स्थान शामिल हैं।

63 साल तक के सेवानिवृत्त कर्मचारी कर सकते हैं आवेदन

इसके लिए अधिकतम 63 साल तक के सेवानिवृत्त कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं। पार्क प्रबंधक का काम न केवल पार्क की देखभाल करना होगा, बल्कि वहां होने वाले इवेंट्स का प्रबंधन भी करना होगा। डीडीए ने हाल ही में दिल्ली में कई नए हरित क्षेत्र विकसित किए हैं, जिनमें असिता ईस्ट, बांसेरा, यमुना वाटिका और द्वारका पार्क जैसे स्थान शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: कौन हैं प्रधानमंत्री की प्राइवेट सेक्रेटरी निधि तिवारी? PMO में इस पद पर भी दे चुकी हैं सेवाएं

Latest Videos

ये लोग नहीं कर सकते आवेदन

इस पद के लिए आवेदकों को कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना चाहिए। जिन कर्मचारियों के खिलाफ विजिलेंस केस, विभागीय जांच या किसी अन्य प्रकार की जांच चल रही है, वे इस पद के लिए पात्र नहीं होंगे। किसी राजनीतिक दल से जुड़े हुए कर्मचारी भी आवेदन नहीं कर सकते।बड़े पार्कों की बेहतर देखरेख के लिए दो प्रबंधक नियुक्त किए जाएंगे, जो आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में काम करेंगे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'संभल, ज्ञानवापी, मथुरा की मस्जिदें...' Waqf Act पर फिर बरसे Asaduddin Owaisi , BJP पर साधा निशाना
'ममता बनर्जी उक्सा रहीं…' West Bengal CM Mamata Banerjee पर BJP नेता Shazia Ilmi का निशाना