माता बनी कुमाता...अपने ही बेटे को मौत के घाट उतारने के लिए दी 20 हजार की सुपारी, वजह जानकर रह जाएंगे सन्न

Published : Mar 31, 2025, 12:35 PM IST
crime news

सार

Crim e News: शराबी बेटे से परेशान मां ने 20 हजार की सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी। पुलिस ने मां समेत दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Crime News: महाराष्ट्र के संभाजीनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मां अपने बच्चों को सारी खुशियां देना चाहती हैं। वह खुद दुख में रह सकती है लेकिन अपने बच्चों को कभी दुखी नहीं देख सकती। लेकिन पैठण में एक मां ने क्रुरता की सारी हदें पार कर दी। महिला ने अपने ही बेटे की हत्या की सुपारी देकर उसे कथित रूप मरवा दिया। 16 मार्च को संत ज्ञानेश्वर उद्यान के नाले में एक 35 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ था। उसके गले पर चोट के गहरे निशान थे, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि उसकी हत्या की गई है। मेडिकल रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू की।

मां ने अपने बेटे को मौत के घाट उतारा

इस मामले में सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि मृतक की मां ने पुलिस में शिकायत की थी। लेकिन जब पुलिस ने छानबीन शुरू की तो एक ऐसा सच सामने आया, जिसने सभी को चौंका दिया। पुलिस जांच में पता चला कि मृतक को शराब की गंभीर लत थी। उसकी इस आदत से तंग आकर उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी। शराब के नशे में धुत वह रोज अपनी मां से पैसे और अन्य अनुचित चीजों की मांग करता था। बार-बार की प्रताड़ना से परेशान मां पूरी तरह टूट चुकी थी।

बेटे को मरवाने के लिए दी 20 हजार रुपए सुपारी

हताश मां ने अपनी परेशानी पड़ोसन से साझा की। पड़ोसन ने महिला को बेटे को हमेशा के लिए खत्म करने की सलाह दी। बार-बार की जिल्लत और मानसिक यातना से टूट चुकी मां ने आखिरकार वो कदम उठाने की ठान ली। मां ने अपने बेटे को मरवाने के लिए 20 हजार रुपए की सुपारी दी।

किरण और विजय ने मिलकर इस खौफनाक साजिश को अंजाम देने की योजना बनाई। उन्होंने युवक को शराब पीने के बहाने संत ज्ञानेश्वर उद्यान में बुलाया। जैसे ही वह नशे में धूत हो गया दोनों ने बेरहमी से उसकी गर्दन पर रस्सी कस दी और दम घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए उन्होंने उसके चेहरे पर कीचड़ लगा दिया ताकि कोई उसे पहचान न सके।

यह भी पढ़ें: गोंडा में सनसनीखेज मामला! पत्नी ने कहा – 'तुम्हारा भी वही हाल करूंगी जो मेरठ में हुआ'!

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पैठण पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की मां, किरण गायकवाड़ और विजय जाधव को गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने तीनों आरोपियों को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

 

PREV

Recommended Stories

Indigo Crisis: किस चूक ने भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन को घुटनों पर ला दिया? मंत्री ने गिनाई वजह
इंडिगो ने भारत में 400 से ज़्यादा फ़्लाइट्स कैंसिल कीं, जानिए सबसे ज़्यादा कौन से शहर हुए प्रभावित?