कौन हैं प्रधानमंत्री की प्राइवेट सेक्रेटरी निधि तिवारी? PMO में इस पद पर भी दे चुकी हैं सेवाएं

सार

PM Modi Private Secretary: IFS 2014 बैच की अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी सचिव नियुक्त किया गया है।

PM Modi Private Secretary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी सचिव के रूप में आईएफएस अधिकारी निधि तिवारी को नियुक्त किया गया है। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार, निधि तिवारी को पीएम मोदी का निजी सचिव बनाया गया है। आइए आपको बताते हैं कि निधी तिवारी कौन हैं और इससे पहले वह किस पद पर सेवाएं दे चुकी हैं।

प्रधानमंत्री की प्राइवेट सेक्रेटरी बनेंगी निधि तिवारी

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने आईएफएस अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी सचिव बनाने की मंजूरी दे दी है। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

Latest Videos

PMO में में डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत थीं

निधि तिवारी वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत थीं। उन्हें नवंबर 2022 में पीएमओ में नियुक्त किया गया था। इससे पहले, वह विदेश मंत्रालय (MEA) में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में अवर सचिव के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं। उनके बेहतरीन प्रशासनिक अनुभव को देखते हुए अब उन्हें प्रधानमंत्री की निजी सचिव के रूप में यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार की 'वैक्सीन मैत्री' पहल के मुरीद हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर, जानें और क्या कहा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

India-Pakistan के बीच बढ़ी टेंशन, क्या बंद होगा Kartarpur Sahib कॉरिडोर?
Pahalgam Terror Attack : पाकिस्तान ने फिर दिखाई आंख, दी धमकी । Shimla Agreement । Abhishek Khare