सालों का इंतजार हुआ खत्म! 19 अप्रैल को कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री Narendra Modi

सार

Train To Kashmir: कश्मीर को रेल मार्ग से जोड़ने का सपना अब पूरा होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को कटरा से श्रीनगर तक चलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। 

Train To Kashmir: देश के अन्य हिस्सों से कश्मीर को रेल मार्ग से जोड़ने का सपना अब साकार होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को कटरा से श्रीनगर तक चलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसकी पुष्टि करते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि यह ऐतिहासिक क्षण कश्मीर के लिए एक नई शुरुआत होगी।

कश्मीर को मिली बड़ी सौगात

272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक परियोजना पूरी होने के बाद यह बड़ी सौगात कश्मीर को मिलने जा रही है। पिछले महीने ही इस परियोजना को पूरा कर लिया गया था और कटरा-बारामूला मार्ग पर ट्रेन के सफल परीक्षण भी किए जा चुके हैं। रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने इस साल जनवरी में कटरा से कश्मीर के बीच ट्रेन सेवा को मंजूरी दी थी।

Latest Videos

जम्मू और श्रीनगर के बीच यात्रा का समय होगा कम

अधिकारियों के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से जम्मू और श्रीनगर के बीच यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा, जिससे यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर की सुविधा मिलेगी। लंबे समय से कश्मीर के लिए सीधी रेल सेवा की मांग की जा रही थी, जिसे इस ट्रेन के संचालन से पूरा किया जाएगा।

रेल मंत्रालय के अनुसार, कश्मीर में चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अन्य ट्रेनों से अलग होगी क्योंकि इसे -20 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में भी सुचारू रूप से चलने के लिए तैयार किया गया है। यात्रियों और ड्राइवरों की सुविधा के लिए ट्रेन में एडवांस हीटिंग सिस्टम लगाया गया है, जिससे कड़ाके की ठंड में भी यात्रा आरामदायक बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें: आज दौड़ेगी भारत की पहली Hydrogen Train, जानें टॉप स्पीड से रूट तक बड़ी बातें

सालभर सुचारू संचालन के लिए खास इंतजाम

इस रेल मार्ग पर ट्रेन सेवा निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए बर्फ हटाने वाली विशेष ट्रेनें पहले चलाई जाएंगी, ताकि पटरी पर जमी बर्फ को हटाया जा सके। इससे यह रेलमार्ग पूरे साल, दिन-रात चालू रह सकेगा और जम्मू-कश्मीर के बीच यात्री और मालगाड़ियों की आवाजाही बिना किसी रुकावट के जारी रह सकेगी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'नींद की गोली खाकर सो रहे पाकिस्तानी, डरकर भाग रहे लोग'। Shahnawaz Hussain
Explainer: भारत क्यों खरीद रहा Rafale M, चीन-पाकिस्तान से कितना अलग है Rafale M?