Covid Rules: फ्लाइट में मास्क लगाने से मना करने पर यात्रियों को डी-बोर्ड करें एयरलाइंसः डीजीसीए

कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) अभी खत्म नहीं हुई है और संक्रमण के मामले लगातार मिल रहे हैं। यही कारण है यदि आपने उड़ान के समय मास्क लगाने से मना किया तो एयरलाइंस (Airlines) आपको नीचे भी उतार सकती है। जानें क्या हैं नये नियम।
 

rohan salodkar | Published : Jun 8, 2022 3:53 PM IST

नई दिल्लीः यदि आप फ्लाइट से जाने की तैयारी कर रहे हैं और मास्क न लगाने की जिद करते हैं तो यह आपको भारी पड़ सकता है। क्योंकि एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने सभी एयरलाइंस से कहा कि है कि जो यात्री विमान में मास्क लगाने से इंकार करें, उन्हें डी-बोर्ड किया जा सकता है। यानी आपको विमान से नीचे उतारा जा सकता है। डीजीसीए ने बाकायदा सर्कुलर जारी करके सभी एयरलाइंस से नियमों का पालन करने के लिए कहा है। 

क्या है हाईकोर्ट का आदेश
यह सर्कुलर दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश के बाद आया है जिसमें हाईकोर्ट ने कहा था कि डीजीसीए सभी स्टाफ को दिशा निर्देश जारी करे। इनमें एयरपोर्ट और एयरक्राफ्ट में तैनात सभी कर्मचारियों जिसमें फ्लाइट अटेंडेंट, एयर होस्टेस, कैप्टन व पायलट सभी लोग शामिल हैं। वे सभी उन लोगों के खिलाफ एक्शन ले सकते हैं जो कोविड नियमों का उल्लंघन करते हैं। कोर्ट ने यह भी कहा कि जो भी लोग कोविड नियमों का उल्लंघन करेंगे, ऐसे डिफॉल्टर्स को नो फ्लाई जोन में डाल देना चाहिए।

Latest Videos

क्या कहता है सर्कुलर
बुधवार को जारी डीजीसीए सर्कुलर में कहा गया है कि एयरलाइंस की यह जिम्मेदारी होनी चाहिए कि जो भी पैसेंजर विमान से यात्रा कर रहे हैं, वे हर हाल में कोविड नियमों का पालन करें और किसी भी तरह से उल्लंघन न करें। अगर यात्रियों को एक्स्ट्रा मास्क की जरुरत है तो यह एयरलाइन की जिम्मेदारी है कि वे उन्हें मास्क प्रोवाइड कराएं. सर्कुलर में कहा गया है कि कोई एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर सीआईएसएफ और पुलिस पर्सनल रहेंगे जो यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी यात्री बिना मास्क के एयरपोर्ट में प्रवेश नहीं करेगा।

एयरपोर्ट पर सुरक्षा मजबूत
एयरपोर्ट ऑपरेटर भी यह सुनिश्चित करेंगे कि बार-बार लोगों को कोविड नियमों के बारे में जानकारी दी जाए, एनाउंसमेंट किया जाए। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एयरपोर्ट के अंदर सभी लोग नियमों का पालन करें। इस दौरान कोई भी यात्री मास्क पहनने से इंकार करता है तो उन्हें सुरक्षा एजेसियों के हवाले किया जाए। इतना ही नहीं सभी एजेंसियों को नियमों का पालन करने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें

कंगना रनौत ने कतर एयरवेज के बॉयकॉट की मांग को खुद कर दिया डिलीट, यू टर्न पर यूजर्स ने लताड़ा
 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर