नई दिल्ली. दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक घर से मां-पिता सहित 3 बच्चों के शव मिले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक बैटरी वाला रिक्शा चलाता था। शव चार से पांच दिन पुरानी बताई जा रही है। जब घर से तेज बदबू आने लगी तो आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को खबर किया।
नई दिल्ली. दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक घर से मां-पिता सहित 3 बच्चों के शव मिले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक बैटरी वाला रिक्शा चलाता था। शव चार से पांच दिन पुरानी बताई जा रही है। जब घर से तेज बदबू आने लगी तो आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को खबर किया। फिलहाल अभी इनकी मौत की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बाहर से बंद था दरवाजा
पुलिस को बुधवार की सुबह 11.30 बजे घटना की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि घर का मुख्य दरवाजा बंद है। इसके बाद पुलिस पीछे के दरवाजे पर गई तो वह अंदर से बंद था। फिर दरवाजा तोड़ना पड़ा।
सामने पड़े थे पांच शव
दरवाजा तोड़कर पुलिस घर के अंदर दाखिल हुई, लेकिन जैसे ही अंदर पड़े शवों को देखा, सब दंग रह गए। मां-पिता सहित छोटे-छोटे बच्चों के शव पड़े थे। शवों की पहचान शंभू, सुनीता और शिवम (17), सचिन (14) और कोमल (12) के रूप में हुई है।
किराए पर रहता था परिवार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शंभू अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ भजनपुरा में किराए के मकान में रहता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि चार से पांच दिन तक घर का दरवाजा बंद था। लोगों को लगा कि घर के लोग कहीं गए हुए हैं। लेकिन जब घर से बदबू आने लगी तो शक हुआ। दरवाजा बंद था इसलिए अंदर जाकर देखा भी नहीं जा सकता था, इसलिए लोगों ने पुलिस को ही फोन कर दिया।