PM मोदी-CM योगी को जान से मारने की धमकी, कॉलर बोला-'इस हॉस्पिटल को बम से उड़ा दूंगा'

Published : Nov 21, 2023, 11:56 AM ISTUpdated : Nov 21, 2023, 12:09 PM IST
modi yogi

सार

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। अज्ञात कॉलर ने यह भी कहा है कि वह मुंबई के जेजे हॉस्पिटल को बम से उड़ा देगा। 

Death Threat PM Modi CM Yogi. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। अज्ञात कॉलर ने यह भी कहा है कि वह मुंबई के जेजे हॉस्पिटल को बम से उड़ा देगा। बाद में मुंबई पुलिस ने कॉलर को सायन इलाके से गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान कामरान खान के तौर पर हुई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मुंबई पुलिस को मिली धमकी भरी कॉल

जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस रूम के कंट्रोल रूम को लास्ट नाइट अज्ञात कॉलर ने फोन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी। कॉलर ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी जान से मारने की धमकी दी है। अज्ञात फोन करने वाले ने मुंबई के जेजे हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की भी धमकी दी है। इसके बाद मुंबई पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए कॉल करने वाले को मुंबई के सायन इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी का नाम कामरान खान है। आजाद पार्क पुलिस स्टेशन पर केस रजिस्टर्ड कर लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

पीएम मोदी को बार-बार मिलती है धमकियां

यह पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले जुलाई में 45 साल के एक व्यक्ति ने गोरखपुर से फोन किया था और पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी। उस वक्त भी योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी यूपी पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112 पर मिली थी। बाद में अरूण कुमार नाम के व्यक्ति को गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में देवरिया कोतवाली में केस दर्ज किया गया था। इससे पहले अप्रैल में भी पीएम मोदी के केरल दौरे पर हाथ से लिखा धमकी भरा पत्र भेजा गया था। यह लेटर केरल बीजेपी कार्यालय को मिला था।

यह भी पढ़ें

देर रात दिल्ली लौटे PM मोदी ने की रिव्यू मीटिंग, उत्तराखंड टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का लिया अपडेट

PREV

Recommended Stories

Railway Fare Hike: रेल का सफर होगा महंगा, दाम बढ़ने को लेकर फूटा यात्रियों का गुस्सा
भारत सरकार को संज्ञान लेना होगा, बांग्लादेश में हिंदुओं की हालत पर बोले मोहन भागवत