
PM Modi Team India Dressing Room. वनडे विश्वकप 2023 में हार के बाद के पीएम मोदी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे और खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की है। पीएम मोदी भारत के कप्तान रोहित शर्मा, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट विराट कोहली, गोल्डेन बॉल विनर मोहम्मद शमी, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा सहित सभी भारतीय प्लेयर्स से मुलाकात की और कहा कि यह तो होता रहता है, पूरा देश आपको देख रहा है। पीएम मोदी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दिल्ली आने का निमंत्रण भी दिया है।
टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
वनडे वर्ल्डकप 2023 फाइनल के बाद पीएम मोदी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली से हाथ मिलाया और कहा कि आप सब 10 मैच जीतकर आए हैं। यह खेल में होता रहता है, पूरा देश आपको देख रहा है। इसके बाद पीएम मोदी ने हेड कोच राहुल द्रविड़ से हाथ मिलाया। फिर रविंद्र जडेजा के पास पहुंचे और गुजराती में हालचाल लिया। इसके बाद पीएम मोदी ने मोहम्मद शमी को गले लगा लिया और तीन बार उनकी पीठ थपथपाकर शाबासी दी। पास में ही खड़े जसप्रीत बुमराह से पीए मोदी ने कहा कि गुजराती आती है न, तो बुमराह बोले-हां थोड़ी-थोड़ी आती है।
पीएम मोदी ने ओपनर शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव और केएल राहुल से भी हाथ मिलाया। इस मीटिंग के दौरान पीएम मोदी ने बार-बार कहा कि कि कोई बात नहीं यह होता रहता है। आप लोग एक-दूसरे का हौसला बढ़ाइए और फुर्सत मिले तो दिल्ली आइए, हम साथ में बैठेंगे। पीएम मोदी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दिल्ली आने का निमंत्रण दिया और मुस्कुराते हुए सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
यह भी पढ़ें
टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए पीएम मोदी, जडेजा ने शेयर की इनसाइड तस्वीर