उत्तराखंड टनल हादसे में फंसे सभी 41 मजदूर सुरक्षित, देखें पहली तस्वीर और Video

Published : Nov 21, 2023, 08:52 AM ISTUpdated : Nov 21, 2023, 09:37 AM IST
uttarakhand tunnel

सार

उत्तराखंड के उत्तरकाशी सुंरग में फंसे मजदूरों को निकालने की कोशिशें जारी हैं। इस बीच सबसे अच्छी और बड़ी खबर सामने आई है। सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूर सेफ हैं और जल्द ही उन्हें बाहर निकाल लिया जाएगा। 

Uttarakhand Tunnel Collapse. उत्तराखंड के टनल हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। टनल में फंसे सभी 41 श्रमिक सुरक्षित हैं और सभी को बचाने की कोशिशें की जा रही हैं। फिलहाल श्रमिकों की पहली तस्वीर सामने आई है। इन तस्वीरों में सभी श्रमिक सुरक्षित हैं और मौके पर चौबीसों घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सिलक्यारा टनल की ओर से अमेरिकन मशीन द्वारा लोगों को बाहर निकालने के लिए दूसरी सुरंग बनाई जा रही है। दिल्ली से भी एक टीम वहां पर पहुंच चुकी है।

 

 

टनल में फंसे मजदूरों को दिया जा रहा खाना-पानी

टनल में फंसे मजदूरों को जरूरी सामान पहुंचाने के लिए पाइप का सहारा लिया जा है। अब श्रमिको को खिचड़ी के अलावा ठोस आहार यानि रोटी, दाल और चावल भी पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इस बीच पाइप के जरिए ही एक कैमरा अंदर भेजा गया और उससे जो तस्वीरें मिली हैं, वह खुश कर देने वाली हैं। यानि टनल में फंसे सभी मजदूर अभी जीवित हैं। इस बीच अधिकारियों ने श्रमिकों से बातचीत भी की है और उनका हालचाल जाना है। आपदा प्रबंधन के अलावा 5 एजेंसियां अलग-अलग रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। भारतीय सेनाा की एक विंग को फिलहाल मौके पर बुला लिया गया है।

 

 

 

 

पीएम मोदी ने ली थी सीएम धामी से जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन कर उत्तरकाशी के सिल्क्यारा के पास टनल में फँसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए जारी राहत और बचाव कार्यों के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आवश्यक बचाव उपकरण व संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। केंद्र और राज्य की एजेंसियों के परस्पर समन्वय से श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। फिलहाल मौके पर चौबीसों घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

Uttarkashi Silkyara Tunnel Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CM पुष्कर सिंह धामी से ली राहत और बचाव कार्यों की जानकारी

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत
पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत