संसद में चर्चा के दौरान महुआ मोइत्रा ने क्यों छुपाया ब्रांडेड बैग, काकोली घोष तो अचानक खाने लगीं कच्चा बैंगन

Debate on Price rise in Lok Sabha: एक ट्विटर यूजर ने वीडियो क्लिप साझा कर कमेंट किया है। उन्होंने इसे कैप्शन दिया, 'किसी का लुई वीटन बैग जल्दी से बेंच के नीचे चला जाता है जब मुद्रास्फीति पर चर्चा होती है।' 

Debate on Price rise in Lok Sabha: संसद के मानसून सत्र के दौरान सोमवार को सरकार ने महंगाई पर चर्चा कराई। लोकसभा में चर्चा के दौरान तृणमूल कांग्रेस की सांसद काकोली घोष दस्तीदार जैसे ही महंगाई पर बोलने उठी तो उसी समय उनके बगल में बैठी साथी सांसद महुआ मोइत्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, काकोली घोष दस्तीदार ने महंगाई पर बोलना शुरू किया तो उसी पल महुआ मोइत्रा अपना बैग सीट के बगल से नीचे रखती दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर उस वीडियो क्लिप को शेयर किया जा रहा है और महंगाई पर बहस के दौरान महंगे ब्रांडेड बैग को छुपाने की बात कही जा रही है। सोशल मीडिया पर कई यूजर आरोप लगा रहे हैं कि महुआ अपना लाखों रुपये कीमत वाला बैग छुपा रही हैं।

क्या कह रहे हैं यूजर

Latest Videos

अजीत दत्त नाम के एक ट्विटर यूजर ने वीडियो क्लिप साझा किया है। उन्होंने इसे कैप्शन दिया, 'किसी का लुई वीटन बैग जल्दी से बेंच के नीचे चला जाता है जब मुद्रास्फीति पर चर्चा होती है।' कईयों ने महंगाई पर बात करने वाली सांसद महुआ मोइत्रा के विरोध में बैग को लेकर टिप्पणी की है। हालांकि, कई उनके पक्ष में भी लिख रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा है कि महुआ एक सफल बैंकर रही हैं। उनके करियर और प्रोफाइल को देखने के बाद यह कहना गलत होगा कि वह इतना महंगा बैग कैसे अफोर्ड कर सकती हैं। 

 

एक और क्लिप शेयर किया गया

हालांकि, कुछ लोग एक और क्लिप शेयर किए हैं जिसमें काकोली घोष दस्तीदार के भाषण के दौरान कृष्णानगर की सांसद टेबल के नीचे अपनी बगल में एक हैंडबैग रखे नजर आईं। थोड़ी देर बाद आरामबाग से तृणमूल सांसद अपरूपा पोद्दार महुआ के बगल में बैठ गईं। महुआ और अपरूपा एक दूसरे के बगल में बैठे थे। इसी बीच महुआ ने बैग क्यों हटाया, इसको लेकर नेटिज़न्स का एक समूह बहस करने लगा। 

काकोली ने कच्चा बैंगन खाकर एलपीजी दाम बढ़ाने पर किया विरोध

सोमवार को लोकसभा के स्थगन सत्र में कीमतों में बढ़ोतरी पर चर्चा हुई। इस पर काकली ने भाषण दिया। उन्होंने एलपीजी की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी पर बात करते हुए यह तंज किया कि अब कच्चा खाना होगा। भाषण की शुरुआत में बारासात से तृणमूल सांसद ने पूछा, 'क्या सरकार चाहती है कि हम कच्चे केले खाएं?'इसके बाद सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने कच्चा बैंगन खाकर प्रतिकात्मक विरोध दर्ज कराया। फिर उन्होंने मूल्य वृद्धि पर अपना भाषण देना जारी रखा। उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ महीनों में रसोई गैस सिलेंडर के दाम चार गुना बढ़ गए हैं। 600 रुपये से रसोई गैस की कीमत 1,000 रुपये की सीमा को पार कर गई है। 

Louis Vuitton बैग की कीमत

Louis Vuitton कंपनी का कोई भी प्रोडक्ट काफी महंगा होता है। इस कंपनी का बैग भी काफी लोकप्रिय है। एक वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक इस कंपनी के हैंडबैग्स की कीमत $1100 से लेकर $6,000 तक है। दरअसल, कंपनी अपनी क्वालिटी से समझौता नहीं करती है। 

यह भी पढ़ें: 

संजय राउत की मुश्किलें और बढ़ी: ED जांच में महिला की एंट्री, रेप व हत्या की धमकी का केस

Patra chawl land scam: संजय राउत अरेस्ट, हिरासत में भी भगवा गमछा लहराते विजेता की तरह पहुंचे थे ED ऑफिस

संजय राउत की कहानी: कभी थे मुंबई के सबसे चर्चित क्राइम रिपोर्टर जो अंडरवर्ल्ड की सटीक खबर रखता था

हावड़ा में झारखंड के तीन विधायकों की गाड़ियों में बड़ी मात्रा में नकदी बरामद

प्रधानमंत्री आवास और राजभवनों का घेराव करेगी कांग्रेस, 5 अगस्त को सामूहिक गिरफ्तारी देंगे कांग्रेसी

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi