Deep sidhu death : लाल किला हिंसा केस के आरोपी पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत

26 जनवरी 2021 को किसान आंदोलन के दौरान लाल किले पर तिरंगा हटाकर निशान साहिब लगाने और हिंसा के आरोपी पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मंगलवार रात पंजाब में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। सिद्धू खुद गाड़ी ड्राइव कर रहे थे, जबकि गाड़ी में एक अन्य महिला थीं। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2022 4:19 PM IST / Updated: Feb 16 2022, 01:14 AM IST

नई दिल्ली। किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के दौरान 26 जनवरी 2021 (Republic Day 2021) को लाल किले पर तिरंगा हटाकर निशान साहिब फहराने के बाद हुई हिंसा से चर्चा में आए पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की दिल्ली में सड़क हादसे में मौत हो गई है। दीप सिद्धू पंजाब के मशहूर एक्टर (Punjab Actor) थे। यह हादसा कुंडली मानेसर यानी केएमपीएल‌ हाइवे (KMPL highway) के पास हुआ। पंजाबी एक्टर रहे दीप सिद्धू अपने साथियों के साथ दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे। वह केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों के विरोध में हुए किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए थे। हालांकि, किसानों ने उनको बाहरी बताया था। लेकिन लाल किले में हुई हिंसा को लेकर भी उन्हें आरोपी बनाया गया था। इस केस‌ में दीप सिद्धू की गिरफ्तारी भी हुई थी।

दिल्ली से हरियाणा जाते समय हुआ हादसा



दीप मंगलवार को अपने दास्तों के साथ दिल्ली से आ रहे थे। बताया जाता है कि हादसे के वक्त सिद्धू खुद गाड़ी ड्राइव कर रहे थे। हादसे के वक्त गाड़ी की रफ्तार काफी अधिक थी। इसी दौरान सामने ट्रक को देखकर उन्होंने साइड से निकालने की कोशिश की, लेकिन इस कोशिश में गाड़ी का ड्राइवर का हिस्सा ट्राले से टकरा गया और दीप सिद्धू बुरी तरह से घायल हो गए। सिद्धू की गाड़ी में सवार रीना नाम की एक महिला भी हादसे में घायल हुई हैं। उन्हें सोनीपत हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। हादसे में गंभीर रूप से घायल दीप को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

Latest Videos

"

पंजाब के रहने वाले थे दीप
दीप सिद्धू पंजाब के मुक्तसर का रहने वाले थे। उन्होंने कानून की पढ़ाई की थी, इसके बाद वह पंजाबी फिल्मों में आ गए। अपने फिल्मी करियर की शुरुआत पंजाबी फिल्म रमता जोगी से की थी, जिसे अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने बैनर विजया फिल्म्स के तहत बनाया था। सिद्धू किंगफिशर मॉडल हंट के विजेता बने और फिर उन्होंने मिस्टर ग्रासिम में हिस्सा लिया। सिद्धू ने हेमंत त्रिवेदी, रोहित गांधी और अन्य जैसे डिजाइनरों के लिए मुंबई में रैंप वॉक किया है। लेकिन वह  मॉडलिंग में ज्यादा कामयाब नहीं हुए। 

एकता कपूर की कंपनी में वकील रहे, एकता ने एक्टिंग के लिए कहा था
एक्टिंग में दीप को अधिक सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने  कानून की पढ़ाई पूरी कर वकील के तौर पर प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। सहारा इंडिया परिवार के साथ कानूनी सलाहकार के रूप में था जुडे़। इसके बाद एक ब्रिटिश लॉ फर्म के साथ काम किया। वह साढ़े तीन साल बालाजी टेलीफिल्म्स के कानूनी प्रमुख रहे। एकता कपूर ने उन्हें एक्टिंग करने के लिए बोला था।

"

2019 में राजनीति में सक्रिय हुए  
सिद्धू ने 2019 के आम चुनाव के दौरान राजनीति में प्रवेश किया। तब उन्होंने गुरदासपुर से भाजपा के प्रत्याशी सनी देओल के लिए प्रचार किया। सनी देओल यहां से सांसद चुने गए। उन्हें देओल का करीबी कहा जाता है। 

26 जनवरी को लाल किले पर लहराया था केसरिया झंडा 
कृषि कानूनों के विरोध में 26 जनवरी को लाल किले पर केसरिया झंडा लहराने के आरोप में सिद्धू और लक्खा सिधाना के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। बाद में दोनों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। वह चर्चा में तब आए जब दीप सिद्ध् को किसान संगठनों के प्रमुख नेताओं ने दिल्ली बॉर्डर पर बोलने का मौका नहीं दिया। दीप सिद्धू सोशल मीडिया के जरिए ही इन किसान नेताओं के फैसलों पर सवाल उठाते रहे हैं। किसान आंदोलन के दौरान वे चर्चा में तब आए, जब एक पुलिस अधिकारी से अंग्रेजी में बहस कर रहे थे। उनके इस वीडियो को बाद में फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा, 'गरीब भूमिहीन किसान, जिनके लिए लोग रो रहे हैं।' जिसके बाद उनकी खूब चर्चा हुई।

Read this also:

Deep Sidhu Death: देओल परिवार की वजह से दीप सिद्धू को मिला मौका, बन गए पंजाबी एक्टर

पंजाबी एक्टर Deep Sidhu अपनी वाइफ और बच्ची को करते थे बेहद प्यार, तस्वीरों में देखें अभिनेता की जिंदगी

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh