Deepti Chaurasia Case: दीप्ती को कौन कर रहा था बदनाम और क्यों? मां ने खोले चौकाने वाले राज

Published : Nov 30, 2025, 11:02 AM IST
 deepti chaurasia delhi suspicious death harassment family abuse allegations

सार

Investigation Alert: दीप्ति चौरसिया की मौत सुसाइड है या एक गहरी पारिवारिक साजिश? घरेलू हिंसा, बदनामी और बेवफाई के आरोप मामले को और रहस्यमय बना रहे हैं-आख़िर सच किस ओर है? 

नई दिल्ली। दिल्ली के वसंत विहार इलाके में मिली 38 साल की दीप्ति चौरसिया की संदिग्ध मौत ने पूरे मामले को रहस्यों से भर दिया है। लोग पूछ रहे हैं कि क्या यह एक सामान्य सुसाइड था या सालों से चले आ रहे मानसिक और शारीरिक ज़ुल्म का नतीजा? दीप्ति एक पान मसाला कारोबारी परिवार की बहू थीं। हाल ही में वह अपने घर में मृत पाई गईं, और उनकी मां व परिवार ने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार का दावा है कि यह सिर्फ एक घरेलू झगड़ा नहीं था, बल्कि 14 साल से चलता आ रहा एक लंबा और दर्दनाक संघर्ष था, जिसे दीप्ति हर दिन सहती रहीं। यह पूरा मामला अब पुलिस और परिवार के बयानों के बीच उलझता जा रहा है और कई नए सवाल खड़े कर रहा है।

क्या शादी के कुछ महीनों बाद ही शुरू हो गया था हैरेसमेंट?

दीप्ति की मां के अनुसार, उनकी बेटी की शादी दिसंबर 2010 में हुई थी। लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद दीप्ति ने उन्हें पहली बार बताया कि ससुराल में उसका शारीरिक और मानसिक शोषण शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि जब भी वह विरोध करतीं या सवाल पूछतीं, ससुराल वाले उन्हें शांत रहने की सलाह देते हुए बहाने बना देते थे। लेकिन, मां का कहना है कि यह व्यवहार समय के साथ और बढ़ता गया। उन्हें सोशल इवेंट्स से दूर रखा गया, रिश्तेदारों के बीच उनकी बदनामी की गई और घर में उन्हें अक्सर अकेला कर दिया जाता था।

 

 

क्या ससुराल में बदनामी और सोशल बहिष्कार केस की बड़ी वजह था?

परिवार का आरोप है कि दीप्ति की सास उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करती थीं। वह अक्सर दीप्ति को नीचा दिखातीं और परिवार के कार्यक्रमों से बाहर रखतीं। मां के अनुसार, इससे दीप्ति धीरे-धीरे टूटती गईं और कई बार अपने मन का दर्द फोन पर बताती थीं।

आखिरी कॉल में दीप्ति ने क्या कहा था?

25 नवंबर की सुबह 7:30 बजे दीप्ति ने अपनी मां को फोन किया था। उन्होंने बताया कि पति के साथ फिर झगड़ा हुआ है। उन्होंने अपने बीमार पिता के बारे में भी चिंता जताई और थोड़ी देर बात करने के बाद फोन रख दिया। मां ने कहा कि उन्होंने बेटी को शांत रहने और माहौल संभालने की सलाह दी थी। लेकिन उसी दिन 11:30 बजे जब उन्होंने दोबारा कॉल किया, तो दीप्ति ने फोन नहीं उठाया।

क्या पति के विदेश से लौटने के बाद हालात और बिगड़ गए?

परिवार का कहना है कि दीप्ति के पति विदेश गए थे और लौटने के बाद दोनों के बीच काफी तनाव बढ़ गया था। कुछ घंटे बाद परिवार को कॉल आया कि दीप्ति को अस्पताल ले जाया गया है और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है।

डायरी में लिखे ‘रिलेशनशिप इश्यू’ क्या बताते हैं?

जांच में दीप्ति की एक डायरी मिली है, जिसमें पति से जुड़े रिश्ते के तनाव का ज़िक्र है। इसी बीच दीप्ति के भाई ने पति हरप्रीत चौरसिया पर बेवफाई, दूसरी शादी और अवैध बच्चे का आरोप लगाया है। हालांकि, ससुराल पक्ष इन आरोपों को पूरी तरह झूठा बता रहा है।

CBI जांच क्यों मांगी जा रही है?

दीप्ति की मां ने पुलिस से CBI जांच की मांग की है। उनका दावा है कि यह मामला सिर्फ घरेलू तनाव नहीं, बल्कि लंबे समय का उत्पीड़न और एक साजिश से जुड़ा हो सकता है। पुलिस फिलहाल इसे संदिग्ध सुसाइड मानकर हर एंगल से जांच कर रही है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Putin India Visit Day 2: आज कहां-कहां जाएंगे पुतिन, कौन-कौन सी बड़ी मीटिंग्स होंगी? देखें शेड्यूल
हेट स्पीच और हेट क्राइम कंट्रोल बिल-2025: इस राज्य में अब 1 लाख तक जुर्माना-2 साल की जेल!