राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को नसीहत-सुधरा जाओ, नहीं तो टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को हरियाणा के असंध, सोनीपत और पतौड़ी में जनसभाएं कीं। इस दौरान उन्होंने राफेल डील का विरोध करने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 13, 2019 10:26 AM IST

हरियाणा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को हरियाणा के असंध, सोनीपत और पतौड़ी में जनसभाएं कीं। पतौड़ी से उन्होंने पाकिस्तान को सुधरने की नसीहत दे डाली। राजनाथ सिंह ने कहा, ''राजनीति के इतर मैं पाकिस्तान को सलाह देना चाहता हूं कि उन्हें अपनी दिशा और सोच बदलनी होगी। नहीं तो पहले दो टुकड़े हुए थे, इस बार अनेक टुकड़ों में बंट जाएगा।''

उन्होंने राफेल डील का विरोध करने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर एयरस्ट्राइक के वक्त भारत पर राफेल होता तो एयरफोर्स को बालाकोट जाने की जरूरत ना पड़ती। राफेल से भारत में ही रहकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर देते।

Latest Videos

शस्त्र पूजा पर सवाल उठाने वालों को राजनाथ का जवाब
राफेल की शस्त्र पूजा को लेकर हो रहे विवाद को लेकर राजनाथ सिंह ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मैं एक सामान्य परिवार से आता हूं। देश को मिल रहे लड़ाकू विमान की मैंने पूजा की। फूल चढ़ाए उस पर ऊं बनाया। लेकिन कांग्रेस इसे लेकर विरोध कर रही है। यह ऐसा करना गलत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को राफेल का स्वागत करना चाहिए रक्षा मंत्री ने कहा कि राफेल की पूजा के वक्त वहां हर धर्म और संप्रदाय के लोग वहां मौजूद थे। 

फ्रांस में की थी राफेल की शस्त्र पूजा
दरअसल, राजनाथ सिंह दशहरा के दिन 8 अक्टूबर को पहला राफेल लेने फ्रांस पहुंचे थे। यहां उन्हें दसॉल्ट ने आधिकारिक तौर पर पहला राफेल सौंपा। इस मौके पर उन्होंने राफेल की शस्त्र पूजा की थी। इसके बाद उन्होंने इससे करीब आधे घंटे की उड़ान भी भरी थी। लेकिन कांग्रेस ने शस्त्र पूजा को तमाशा बताया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut