राजनाथ सिंह ने पोखरण पहुंचकर अटलजी को श्रद्धांजलि दी, भारत की परमाणु नीति को लेकर कही ये बड़ी बात

Published : Aug 16, 2019, 01:59 PM ISTUpdated : Aug 16, 2019, 02:31 PM IST
राजनाथ सिंह ने पोखरण पहुंचकर अटलजी को श्रद्धांजलि दी, भारत की परमाणु नीति को लेकर कही ये बड़ी बात

सार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर पोखरण पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज तक भारत की मौजूदा परमाणु नीति "पहले इस्तेमाल नहीं की है। लेकिन भविष्य में क्या होगा, वह स्थिति पर निर्भर करता है।

जैसलमेर. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर पोखरण पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज तक भारत की मौजूदा परमाणु नीति "पहले इस्तेमाल नहीं की है। लेकिन भविष्य में क्या होगा, वह स्थिति पर निर्भर करता है। वाजपेयी का पिछले साल 16 अगस्त को निधन हो गया था। वे लंबे वक्त से बीमार थे।

राजनाथ सिंह ने कहा, यह संयोग है कि मैं यहां इंटरनेशनल आर्मी स्काउट मास्टर्स कम्पटीशन में जैसलमेर आया था। इसलिए मैंने सोचा कि अटलजी को यहां पोखरण में श्रद्धांजलि देनी चाहिए।

पोखरण में 1998 में परमाणु परीक्षण हुआ था
वाजपेयी सरकार ने 1998 में पोखरण में परमाणु परीक्षण कर सबको चौंका दिया था। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की अगुआई में हुए इस मिशन की अमेरिका, ब्रिटेन समेत किसी देश को भनक भी नहीं लगी थी। हालांकि, अमेरिका की खुफिया एजेंसी भारत पर नजर बनाए हुए थीं और पोखरण की निगरानी के लिए 4 सैटेलाइट भी लगाए थे। भारतीय वैज्ञानिकों ने इन्हें चकमा देते हुए सफल परमाणु परीक्षण किया था। इससे पहले 1974 में इंदिरा सरकार ने यहां पहला परमाणु परीक्षण किया था।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला