CM Nitish, Rajnath Singh, भारती पवार समेत दर्जनों VVIP Covid Positive, जानिए किस State का कौन नेता संक्रमित

कोरोना केस देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। राजनेता से लेकर सेलीब्रिटी तक इसके शिकार हो रहे हैं। देश के दर्जन भर से अधिक राजनेता कोविड संक्रमित हो चुके हैं।

नई दिल्ली। कोविड-19 संक्रमण तेजी से पूरे देश में पांव पसार रहा है। अत्यधिक सुरक्षित उपाय करने के बावजूद केंद्रीय कैबिनेट के कई मंत्री सहित राज्यों के मंत्री-विधायक कोरोना संक्रमिण हो चुके हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित चार काबीना मंत्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। साथ ही कई राज्यों के मंत्री-विधायक संक्रमित होकर आईसोलेट हो चुके हैं। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार भी संक्रमित हो गए हैं। सीएमओ ने ट्वीट कर उनके संपर्क में आए लोगों को टेस्ट कराने की सलाह दी है। नीतिश कुमार फिलहाल होम आईसोलेशन में हैं। इसके अलावा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट भी कोरोना संक्रमित होने के बाद होम आईसोलेशन में हैं। 

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री व स्वास्थ्य राज्य मंत्री भी पॉजिटिव

Latest Videos

सोमवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई। उन्होंने होम क्वारंटीन होने के साथ अपने मिलने वालों को परीक्षण कराने की अपील की है। ट्वीट कर राजनाथ सिंह ने बताया कि मेरा आज हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आया है। मैं होम क्वारंटाइन में हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, वह खुद को अलग करने करने के साथ परीक्षण करा लें। 

बीते गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ.भारती प्रवीण पवार और गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने संक्रमित होने की सूचना देने के साथ खुद को आईसोलेट कर लिया। इसके पहले केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने मंगलवार को अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी।

बिहार के दो उप मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री संक्रमित

बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी भी कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। दोनों डिप्टी सीएम के अलावा राज्य के दो मंत्रियों अशोक चौधरी और सुनील कुमार की बुधवार को कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, उनकी पत्नी और उनके परिवार के 16 सदस्यों और कर्मचारियों ने सकारात्मक परीक्षण किया था।

गुजरात में भी नेताओं पर कहर बरपा रहा वायरस

गुजरात के नर्मदा, कल्पसार और मत्स्य पालन राज्य मंत्री जीतूभाई चौधरी की दोबारा रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक साल के भीतर वह दूसरी बार संक्रमित हुए हैं। बुधवार को उन्होंने ट्वीट किया, "आज जब मैंने कोविड -19 के सामान्य लक्षण दिखाए, तो मैंने कोविड का परीक्षण किया और मेरी रिपोर्ट सकारात्मक आई।"

दिल्ली के सीएम, मेयर और बीजेपी सांसद भी संक्रमित

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्वी दिल्ली के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। पूर्वी दिल्ली के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल भी दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ट्विटर पर कहा कि उन्होंने सकारात्मक परीक्षण किया था और हल्के लक्षणों का अनुभव कर रहे थे। उसी दिन, भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह घोषणा की कि वह कोविड-पॉजिटिव हैं, जिसके कारण वह उत्तराखंड-रुद्रपुर अभियान में भाग नहीं ले पाए।

महाराष्ट्र के कई मंत्री संक्रमित

महाराष्ट्र में कई मंत्री कोरोना की चपेट में आकर संक्रमित हो गए हैं। शहरी विकास और लोक निर्माण मंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना सांसद अरविंद सावंत की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। शिंदे ने ट्विटर पर कहा कि उनका एक डॉक्टर की देखरेख में इलाज चल रहा है।

पिछले हफ्ते, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि राज्य में 10 से अधिक मंत्रियों और कम से कम 20 विधायकों ने कोरोनावायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था। इनमें स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ और महिला एवं बाल कल्याण मंत्री यशोमती ठाकुर शामिल थीं।

आगरा के मेयर भी संक्रमित, पंजाब में भी कई पॉजिटिव

यूपी में आगरा के मेयर नवीन जैन भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवप्रताप शुक्ल भी कोविड संक्रमित हो गए हैं। उधर, पंजाब में राज्यसभा सदस्य और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के अध्यक्ष सुखदेव सिंह ढींडसा ने भी बुधवार को पॉजिटिव होने की सूचना साझा की है। 

कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला, बाबुल सुप्रियो भी संक्रमित

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी ट्वीट करते हुए कोविड संक्रमित होने की जानकारी दी है। इसी तरह, टीएमसी सदस्य बाबुल सुप्रियो ने कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी, पिता और अपने कर्मचारियों के कई सदस्यों के साथ कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है।

यह भी पढ़ें:

महंगाई के खिलाफ Kazakhstan में हिंसक प्रदर्शन, 10 से अधिक प्रदर्शनकारी मारे गए, सरकार का इस्तीफा, इमरजेंसी लागू

New Year पर China की गीदड़भभकी, PLA ने ली शपथ-Galvan Valley की एक इंच जमीन नहीं देंगे

China ने Arunachal क्षेत्र के कई क्षेत्रों के बदले नाम, बताया अपना क्षेत्राधिकार, AP को भी दिया है अलग नाम

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025