रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2022 (NCC Republic Day Camp 2022) के प्रतिभागियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया है.
नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2022 (NCC Republic Day Camp 2022) के प्रतिभागियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया है। इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि NCC आपके अंदर एक लीडर, सैनिक, कलाकार और एक अच्छा इंसान पैदा करता है.
तमाम मुश्किलों का सामना कर आप यहां पहुंचे
NCC की झांकी के निरीक्षण के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आप सर्दी गर्मी जैसी तमाम मुश्किलों का सामना कर यहां पहुंचते हैं। आपने ये गौर किया है कि आपने NCC क्यों ज्वाइन किया तो ये आपके लिए सही साबित होगा।
बंगाल, तमिलानाडु और केरल की झांकी नहीं दिखेगी
उन्होंने कहा कि NCC आपके अंदर एक लीडर, सैनिक, कलाकार और एक अच्छा इंसान पैदा करता है। गौरतलब है कि इस बार गणतंत्र दिवस परेड में पश्चिम बंगाल, तमिलानाडु और केरल की झांकी आपको नजर नहीं आएगी। जिस पर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री ने आपत्ती जताई है।
26 जनवरी 2022 को भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। इस बार गणतंत्र दिवस पर अलग यह होगा कि गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम 23 जनवरी यानी सुभाष चंद्र बोस जयंती से शुरू होगा, जबकि पिछले साल तक यह 24 जनवरी से शुरू होता था। वहीं, इस बार इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति नहीं जली होगी, क्योंकि इसका विलय राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (नेशनल वॉर मेमोरियल )में कर दिया गया है।
उड़ने वाले मशीनी उपकरणों पर रोक
दिल्ली में गणतंत्र दिवस के आस-पास माहौल खराब करने कोशिशों और हवाई हमले के खतरे को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने उड़ने वाले मशीनी उपकरणों व ऐसी तमाम अन्य चीजों के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगा दी है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने मंगलवार को इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि कुछ आपराधिक या असामाजिक तत्व या आतंकवादी आम लोगों, नामी हस्तियों और महत्वपूर्ण इमारतों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं
यह भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने सीआरपीएफ के बंकर पर की फायरिंग
शौर्य चक्र से सम्मानित ये कमांडर आमरण अनशन पर बैठा, राजस्थान सरकार से है दुखी..नौकरी तक से दे चुका है इस्तीफा