दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा, टर्मिनल-1 की छत गिरने से एक की मौत, 5 घायल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

दिल्ली एयरपोर्ट पर पैसेज के एक हिस्सी की छत गिरने से हादसा हो गया। अचानक पैसेज का एक हिस्सा एयरपोर्ट पर ही खड़े वाहन पर गिर गया जिससे 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। 

नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार को हादसा हो गया। यहां इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर अचानक पैसेज की छत का एक हिस्सा ढह गया। इस दौरान छत के सपोर्ट में लगे लोहे के साइड और ऊपर के पिलर भी टूटकर गिर गए। हादसे में एक की मौत और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहन पर पिलर गिरने से गाड़ी भी पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गई। घटना से हवाई अड्डे पर अफरातफरी मच गई। घायलों को गाड़ी से किसी तरह निकाला गया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 के पिकअप एंड ड्रॉप एरिया में हादसा
अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट के पिकअप एंड ड्रॉप एरिया में  टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा गिर गया। इससे कैब समेत कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना फायर सर्विस डिपार्टमेंट को भी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि टर्मिनल 1 की तरफ छत की  शीट और सपोर्ट बीम ढहने के कारण यात्रियों को एयरपोर्ट ड्रॉप और पिक करने वाले क्षेत्र में ये हादसा हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक भारी बारिश के कारण ही हादसे की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर जो छत गिरी है उसका निर्माण 2008-09 के दौरान किया गया था। जीएमआर ने इस काम का ठेका निजी ठेकेदारों को दिया था।

Latest Videos

 

 

पढ़ें कुत्तों के लिए अलग एयरलाइन...मनुष्यों की तरह अब कुत्तों की फ्लाइट, यहां आदमी उसके सहायक के रूप में करेगा यात्रा

दिल्ली में भारी बारिश से छत गिरने की चर्चा 
एयरपोर्ट के अफसरों और कर्मचारियों के बीच ये भी चर्चा सुनने में आ रही है कि दिल्ली में दो दिन से हो रही जबरदस्त बारिश और तेज हवा के कारण छत की शीट और सपोर्ट बीम टूट कर गिरी है। 

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने ली जानकारी 
घटना के बारे में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने भी एयरपोर्ट के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली हवाई अड्डे पर छत गिरने की घटना पर व्यक्तिगत रूप से निगरानी रख रहे हैं। घटना की जांच के आदेश देने के साथ घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह छत 2008-09 में बनाई गई थी। स्वयं पीएम मोदी ने इसका उद्घाटन किया था। फिलहाल मामले की जांच जाएगी।

मुआवजे का ऐलान
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने दिल्ली एय़रपोर्ट हादसे पर संवेदना जताई है। इस दौरान मंत्री ने हादसे में मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजे का ऐलाना किया है। जबकि घायलों को 3-3 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड