दिल्ली के अनाज मंडी में एक दिन पहले 43 लोगों की हुई थी मौत, आज उसी विल्डिंग में फिर लगी आग

Published : Dec 09, 2019, 08:38 AM IST
दिल्ली के अनाज मंडी में एक दिन पहले 43 लोगों की हुई थी मौत, आज उसी विल्डिंग में फिर लगी आग

सार

दिल्ली के झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में 3 मंजिला इमारत में एक बार फिर आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर दमकर की 4 गाड़ियां पहुंच गई है।   

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित तीन मंजिला इमारत में रविवार सुबह आग लगी की हुई घटना की आग अभी शांत ही नहीं हुई की। सोमवार की सुबह फिर उसमें आग लग गई। जिससे एक बार फिर हड़कंप मच गया। लोगों की सूचना पाकर मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां पहुंच गई है। जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। 

43 लोगों की गई थी जान 

रविवार तड़के सुबह तीन मंजिला इमारत में लगी आग के में  43 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि  56 लोग घायल हुए हैं। इनमें अधिकतर मजदूर हैं। बताया जा रहा है कि इमारत में एक ही गांव के 30 लोग सो रहे थे।
 

PREV

Recommended Stories

वंदे मातरम् की आवाज से क्यों डर गई कांग्रेस? संसद में PM मोदी ने खोला इतिहास का काला चिट्ठा
वंदे मातरम: हिंदी या बंगाली में नहीं इस भाषा में लिखा गया था राष्ट्रीय गीत, कम लोग जानते हैं सच