Arvind kejriwal Arrest: ED ने अरविंद केजरीवाल को क्यों किया गिरफ्तार? समझे एक क्लिक में

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कल गुरुवार (21 मार्च) की रात को गिरफ्तार कर लिया। केजरिवाल को ED ने दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले मे गिरफ्तार किया है।

sourav kumar | Published : Mar 22, 2024 12:59 AM IST / Updated: Mar 22 2024, 06:46 AM IST

अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कल गुरुवार (21 मार्च) की रात को गिरफ्तार कर लिया। केजरिवाल को ED ने दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले मे गिरफ्तार किया है। इससे पहले ED ने सीएम केजरिवाल को 9 दफा पूछताछ के लिए समन भेज चुकी थी, लेकिन वो किसी भी समन में ED के सामने पेश नहीं हुए और समन को अवैध करार देते हुए पेश न होने की दलील दे दे। इस पर AAP नेता आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने पहले कहा था कि उन्हें संदेह है कि ईडी उन्हें गिरफ्तार करेगी।

ED ने चरणबद्ध तरीके से दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। ED ने एक प्रेस नोट में केजरीवाल को पूरे मामले में मुख्य साजिशकर्ता कहा है। इसके अलावा ED ने केजरीवाल के पहले जिन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, उनमें भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के कविता मनीष सिसौदिया और संजय सिंह शामिल है।

आरोपियों और गवाहों के बयानों में  केजरीवाल का नाम

ED ने भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के कविता को शराब नीति मामले को तैयार करते समय कथित तौर पर केजरीवाल और अन्य नेताओं के साथ मिलकर साजिश करने में मदद की थी। इसका मुख्य मकसद था साउथ लॉबी के शराब माफिया को फायदा पहुंचाया जा सके, जिसे ED ने साउथ लॉबी करार दिया था। ईडी के मुताबिक बदले में साउथ लॉबी  ने AAP को 100 करोड़ रुपये देने का वादा किया था। इस मामले की जांच के दौरान कुछ आरोपियों और गवाहों के बयानों में  केजरीवाल का नाम सामने आया था। दिल्ली शराब नीति मामले में ED ने साउथ लॉबी के पहले आरोपी राघव मगुंटा को गिरफ्तार किया था, जो अब एक सरकारी गवाह बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता एक YSR कांग्रेसी है।

इस बात का जिक्र ED ने अपने रिमांड नोट और चार्जशीट में इसका जिक्र किया है। सरकारी जांच एजेंसी ने कहा कि शराब नीति मामले के आरोपियों में से एक विजय नायर अक्सर केजरीवाल के ऑफिस जाता था और अपना अधिकांश समय वहीं बिताता था। इसको लेकर नायर ने कथित तौर पर शराब व्यापारियों से कहा कि उन्होंने दिल्ली के सीएम के साथ शराब नीति पर चर्चा की। जांचकर्ताओं ने कहा है कि ये नायर ही थे, जिन्होंने इंडोर स्पिरिट के मालिक समीर महेंद्रू की केजरीवाल से मुलाकात कराई थी। 

हालांकि, समीर महेंद्रू और केजरीवाल की बैठक असफल रही तो विजय नायर ने समीर महेंद्रू  की बात केजरीवाल से फोन कॉल के माध्यम से कराई थी। जिसमें  केजरीवाल ने कहा कि नायर उनके बच्चे थे और उन्हें उस पर भरोसा है।

पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पूर्व सचिव सी अरविंद का बयान

ED ने बताया कि आम आदमी पार्टी सांसद ने शराब नीति के बारे में अधिक जानने के लिए केजरीवाल से मुलाकात की। इसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पूर्व सचिव सी अरविंद ने दिसंबर 2022 में एक बयान में कहा था कि पिछले साल मार्च में उन्हें सिसोदिया से मंत्रियों के समूह की एक ड्राफ्ट रिपोर्ट मिली थी। जब सिसोदिया के बुलाने पर वह केजरीवाल के घर गये तो अरविंद ने कहा कि उन्होंने वहां सत्येन्द्र जैन और दस्तावेज भी देखे। उन्होंने आरोप लगाया कि वह आश्चर्यचकित थे क्योंकि मंत्रियों के समूह (GOM) की किसी भी बैठक में ऐसे किसी प्रस्ताव पर चर्चा नहीं की गई, लेकिन उन्होंने दावा किया कि उन्हें इस दस्तावेज़ के आधार पर GOM रिपोर्ट बनाने के लिए कहा गया था।

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल अरेस्ट: क्या किसी सीएम को अरेस्ट किया जा सकता? क्या जेल से कोई मुख्यमंत्री चला सकता सरकार? जानिए कानून

Share this article
click me!