दिल्ली की हवा हुई बेहद खतरनाक, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रद्द किए अपने सारे कार्यक्रम, सीएम केजरीवाल व गोपाल राय के साथ मीटिंग

उप राज्यपाल सक्सेना ने कहा कि शहर की स्थिति बेहद चिंताजनक हो चुकी है। लोगों को अधिक से अधिक घरों में ही रहनी चाहिए।

Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा बेहद चिंताजनक स्थिति में पहुंच चुकी है। केंद्रीय प्रदूषण पैनल ने ग्रेड-3 स्टेज को लागू कर दिया है। दिल्ली की खराब होती आबोहवा को देखते हुए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के साथ मीटिंग बुलाई है। उप राज्यपाल सक्सेना ने कहा कि शहर की स्थिति बेहद चिंताजनक हो चुकी है। लोगों को अधिक से अधिक घरों में ही रहनी चाहिए।

उपराज्यपाल ने ट्वीट कर लोगों से की अपील

Latest Videos

लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना ने ट्वीट कर कहा कि शहर में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद चिंताजनक है। उन्होंने लोगों से घर के अंदर रहने की अपील करते हुए कहा कि लोग खुद को, विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों को खतरनाक परिस्थितियों से बचाना चाहिए। उन्होंने बताया कि योगमाया मंदिर व ख्वाजा निजामुद्दीन औलिया के उर्स में उन्होंने अपने सारे सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

 

 

उपराज्यपाल ने कहा: शहर में वायु प्रदूषण से उत्पन्न स्थिति बेहद चिंताजनक है। मैंने स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री और मंत्री (पर्यावरण) से आज शाम 06:00 बजे राज निवास में एक बैठक के लिए कहा है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे जितना संभव हो सके घर के अंदर रहें। खुद को - विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों को खतरनाक परिवेश की स्थितियों में न रखें जहां AQI कथित तौर पर 800 को पार कर गया है।

दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश व निर्माण कार्य पर बैन

राजधानी दिल्ली में तत्काल प्रभाव से डीजल ट्रकों की एंट्री को बैन कर दिया गया है। यही नहीं केंद्रीय प्रदूषण पैनल ने केंद्र शासित प्रदेश में गैर जरूरी निर्माण कार्यों पर भी रोक लगा दी है। दरअसल, दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बेहद सीवियर लेवल पर है। ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान के चरण III के हिस्से के रूप में कई अन्य उपाय भी लागू होंगे। ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान को प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए फौरी कार्रवाई के लिए बनाया गया है। पढ़िए पूरी खबर…

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts