दिल्ली में ज़हरीली हवा का कहर: एक दिन में 49 सिगरेट पीने जैसा खतरनाक

Published : Nov 18, 2024, 03:43 PM ISTUpdated : Nov 18, 2024, 04:15 PM IST
Delhi AQI gallery

सार

दिल्ली का AQI 978 पर, 49 सिगरेट पीने के बराबर! पटाखे और पराली जलाने से प्रदूषण चरम पर, सुप्रीम कोर्ट ने GRAP फेज 4 लागू किया।

Delhi Air pollution surge: दिल्ली में प्रदूषण की वजह से आबोहवा बेहद खतरनाक लेवल पर पहुंच चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी का एक्यूआई 978 पर पहुंच चुका है। यह एक व्यक्ति द्वारा एक दिन में 49.02 सिगरेट स्मोकिंग के बराबर खतरनाक है। सर्दियों का मौसम शुरू होते ही अक्टूबर महीना से दिल्ली हवा जहरीली होनी शुरू हो गई। एक्यूआई में बढ़ोतरी पटाखों और पराली जलाने की वजह से तेजी से हुई है। हालांकि, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए जीआरएपी चौथा फ़ेज को उसके अगले आदेश तक लागू करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि बिना अनुमति के स्टेज-4 के नीचे नहीं जाना होगा। भले ही एक्यूआई 300 से नीचे क्यों न आ जाए।

गैस चैंबर बनती दिल्ली

दिल्ली में सांस लेना दूभर हो रहा है। सांस संबंधी परेशानियों से जूझ रहे लोगों के लिए यह शहर किसी जहरीले गैस चैंबर से कम नहीं साबित हो रहा है। प्रदूषण की वजह से हर साल यहां सांस की बीमारियों से जूझने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। प्रदूषण मापने वाली वेबसाइट्स के अनुसार,राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की एक्यूआई 18 नवम्बर को दोपहर 12.30 बजे 978 थी। यह खतरनाक लेवल किसी भी व्यक्ति के एक दिन में 49.02 सिगरेट पीने के बराबर है।

हरियाणा प्रदूषण के मामले में दूसरे नंबर पर

दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा, वायु प्रदूषण के मामले में दूसरे नंबर पर है। यहां की एक्यूआई 631 पहुंच चुकी है। यह 33.25 सिगरेट एक दिन में पीने जितना खतरनाक लेवल पर है। हरियाणा में सोमवार को 16.55 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

यूपी की आबोहवा भी खराब

उत्तर प्रदेश में एक्यूआई 273 पहुंच चुकी है। यह करीब 10.16 सिगरेट एक दिन में पीने के बराबर है।

पंजाब की हवा में भी जहर

पंजाब में भी हवा काफी जहरीली है। सोमवार को पंजाब की एक्यूआई 233 थी। यह एक व्यक्ति द्वारा एक दिन में 8.34 सिगरेट पीने के बराबर है।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली में प्रदूषण का कहर: केंद्र को 'सुप्रीम' आदेश, GRAP-4 पूछकर ही हटे

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?