मणिपुर में हिंसा का तांडव: बढ़ते जनाक्रोश के बीच NIA को मिली जांच

मणिपुर में हिंसा की आग भड़की, NIA को सौंपी गई तीन नृशंस हत्याओं की जांच। कुकी विद्रोहियों द्वारा मैतेई समाज के छह लोगों की हत्या के बाद मुख्यमंत्री के आवास पर हमला।

Manipur violence: मणिपुर में हिंसा और खतरनाक दौर में पहुंच चुकी है। पिछले दिनों हुई तीन नृशंस घटनाओं की जांच भी अब एनआईए को सौंप दिया गया है। यह मामले नागरिकों की बेरहमी से हत्या, पुलिस और सीआरपीएफ चौकी पर आतताइयों के हमले व आगजनी से संबंधित है। उधर, कुकी विद्रोहियों द्वारा मैतेई समाज के छह लोगों को अगवा कर हत्या किए जाने के बाद राज्य में हिंसा और भड़क गई है। गुस्साई भीड़ ने शनिवार को मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के निजी आवास व कई मंत्रियों-विधायकों के घरों पर हमला बोल दिया था। राज्य के सिविल सोसाइटी ग्रुप्स ने भी कार्रवाई के लिए सरकार को अल्टीमेटम दिया है।

किन मामलों को सौंपा गया एनआईए को?

दरअसल, मणिपुर में कुकी और मैतेई के बीच एक साल से जारी जातीय हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले दिनों संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने राज्य के जिरीबाम जिले में छह लोगों जिसमें तीन महिलाएं और तीन बच्चे शामिल थे उनका अपहरण कर बेरहमी से कत्ल कर दिया। यह वारदात कुकी विद्रोहियों के कथित तौर पर जिरीबाम में सीआरपीएफ चौकियों पर हमला ओर जवाबी कार्रवाई में दस कुकी उग्रवादियों के मारे जाने के बाद हुई। कुकी विद्रोहियों ने आसपास के क्षेत्रों में भी काफी आगजनी की थी। उसी दौरान छह लोगों को अपहृत कर लिया था।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:

मणिपुर CM के निजी आवास, मंत्रियों-विधायकों के घरों पर हमला, इंटरनेट बंद, कर्फ्यू

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi