
Manipur violence: मणिपुर में हिंसा और खतरनाक दौर में पहुंच चुकी है। पिछले दिनों हुई तीन नृशंस घटनाओं की जांच भी अब एनआईए को सौंप दिया गया है। यह मामले नागरिकों की बेरहमी से हत्या, पुलिस और सीआरपीएफ चौकी पर आतताइयों के हमले व आगजनी से संबंधित है। उधर, कुकी विद्रोहियों द्वारा मैतेई समाज के छह लोगों को अगवा कर हत्या किए जाने के बाद राज्य में हिंसा और भड़क गई है। गुस्साई भीड़ ने शनिवार को मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के निजी आवास व कई मंत्रियों-विधायकों के घरों पर हमला बोल दिया था। राज्य के सिविल सोसाइटी ग्रुप्स ने भी कार्रवाई के लिए सरकार को अल्टीमेटम दिया है।
दरअसल, मणिपुर में कुकी और मैतेई के बीच एक साल से जारी जातीय हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले दिनों संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने राज्य के जिरीबाम जिले में छह लोगों जिसमें तीन महिलाएं और तीन बच्चे शामिल थे उनका अपहरण कर बेरहमी से कत्ल कर दिया। यह वारदात कुकी विद्रोहियों के कथित तौर पर जिरीबाम में सीआरपीएफ चौकियों पर हमला ओर जवाबी कार्रवाई में दस कुकी उग्रवादियों के मारे जाने के बाद हुई। कुकी विद्रोहियों ने आसपास के क्षेत्रों में भी काफी आगजनी की थी। उसी दौरान छह लोगों को अपहृत कर लिया था।
यह भी पढ़ें:
मणिपुर CM के निजी आवास, मंत्रियों-विधायकों के घरों पर हमला, इंटरनेट बंद, कर्फ्यू
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.