कैलाश गहलोत का चौंकाने वाला कदम: 'आप' छोड़ अब थामा BJP का हाथ!

दिल्ली के पूर्व परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। रविवार को मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सोमवार को उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की।

Kailash Gehlot joins BJP: दिल्ली के पूर्व ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर और आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर रहे कैलाश गहलोत ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है। एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी पर केंद्र सरकार से लड़ाई लड़ने में समय गंवाने का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी थी। गहलोत, आप के प्रमुख जाट नेता रहे हैं। रविवार को उन्होंने मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया था। कैलाश गहलोत ने सोमवार को दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के सामने पार्टी ज्वाइन किया। उधर, कैलाश गहलोत के बीजेपी ज्वाइन करने पर आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गहलोत जहां चाहे वहां जा सकते हैं।

दिल्ली चुनाव के पहले आप को बड़ा झटका

Latest Videos

दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले कैलाश गहलोत के पार्टी छोड़ने को आप के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है। वह दिल्ली सरकार में गृह, कानून, परिवहन, आईटी और एआर मंत्री थे। उन्होंने मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया है। गहलोत आप के पुराने नेता थे।

केजरीवाल को लिखा लेटर

कैलाश गहलोत ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के नाम लेटर लिखकर बड़ा गंभीर आरोप लगाया है। लेटर में उन्होंने कहा: राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं ने लोगों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को पीछे छोड़ दिया है। इसके चलते कई वादे अधूरे रह गए हैं। उदाहरण के लिए यमुना को लें। हमने इसे स्वच्छ नदी में बदलने का वादा किया था लेकिन कभी ऐसा नहीं कर पाए। यमुना नदी शायद पहले से भी अधिक प्रदूषित हो गई है। आप अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रही है। इसने दिल्ली के लोगों को बुनियादी सेवाएं देने की हमारी क्षमता को पंगु बनाया है। अगर दिल्ली सरकार अपना अधिकतर समय केंद्र सरकार से लड़ने में बिताती है तो दिल्ली का विकास नहीं हो सकता। मैंने दिल्ली के लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति शुरू की थी। मैं इसे जारी रखना चाहता हूं। यही कारण है कि मेरे पास आप से अलग होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। इसलिए मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली में प्रदूषण का कहर: केंद्र को 'सुप्रीम' आदेश, GRAP-4 पूछकर ही हटे

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand