कैलाश गहलोत का चौंकाने वाला कदम: 'आप' छोड़ अब थामा BJP का हाथ!

दिल्ली के पूर्व परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। रविवार को मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सोमवार को उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की।

Kailash Gehlot joins BJP: दिल्ली के पूर्व ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर और आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर रहे कैलाश गहलोत ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है। एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी पर केंद्र सरकार से लड़ाई लड़ने में समय गंवाने का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी थी। गहलोत, आप के प्रमुख जाट नेता रहे हैं। रविवार को उन्होंने मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया था। कैलाश गहलोत ने सोमवार को दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के सामने पार्टी ज्वाइन किया। उधर, कैलाश गहलोत के बीजेपी ज्वाइन करने पर आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गहलोत जहां चाहे वहां जा सकते हैं।

दिल्ली चुनाव के पहले आप को बड़ा झटका

Latest Videos

दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले कैलाश गहलोत के पार्टी छोड़ने को आप के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है। वह दिल्ली सरकार में गृह, कानून, परिवहन, आईटी और एआर मंत्री थे। उन्होंने मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया है। गहलोत आप के पुराने नेता थे।

केजरीवाल को लिखा लेटर

कैलाश गहलोत ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के नाम लेटर लिखकर बड़ा गंभीर आरोप लगाया है। लेटर में उन्होंने कहा: राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं ने लोगों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को पीछे छोड़ दिया है। इसके चलते कई वादे अधूरे रह गए हैं। उदाहरण के लिए यमुना को लें। हमने इसे स्वच्छ नदी में बदलने का वादा किया था लेकिन कभी ऐसा नहीं कर पाए। यमुना नदी शायद पहले से भी अधिक प्रदूषित हो गई है। आप अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रही है। इसने दिल्ली के लोगों को बुनियादी सेवाएं देने की हमारी क्षमता को पंगु बनाया है। अगर दिल्ली सरकार अपना अधिकतर समय केंद्र सरकार से लड़ने में बिताती है तो दिल्ली का विकास नहीं हो सकता। मैंने दिल्ली के लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति शुरू की थी। मैं इसे जारी रखना चाहता हूं। यही कारण है कि मेरे पास आप से अलग होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। इसलिए मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली में प्रदूषण का कहर: केंद्र को 'सुप्रीम' आदेश, GRAP-4 पूछकर ही हटे

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar