पूल में डूब रही सहेली को बचाने गहरे पानी में उतरी 2 लड़कियां, तीनों ने तोड़ा दम

मेंगलुरु के एक रिसॉर्ट में तीन युवतियों की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। तैरना न आने के बावजूद वे पूल में उतरीं और एक के गहरे पानी में जाने पर बाकी दोनों उसे बचाने गईं, जिससे तीनों डूब गईं। 

मेंगलुरू। कर्नाटक के मेंगलुरु में एक रिसॉर्ट में छुट्टियां मना रहे 3 लोगों की सोमवार को डूबने से मौत हो गई। 20 साल की उम्र की तीनों लड़कियां रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में तैर रही थीं, तभी ये हादसा हो गया। घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। दरअसल, तीनों सहेलियां पहले स्विमिंग पूल के उथले किनारे पर खड़ी थीं। तभी उनमें से एक गहरे पानी में चली गई, जिसे बचाने के लिए बाकी दोनों भी गहराई में चली जाती हैं।

तैरना नहीं आता था, फिर भी पूल में उतरी लड़कियां

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैसूर की रहने वाली इंजीनियरिंग की अंतिम वर्ष की छात्रा निशिता एमडी (21), पार्वती एस (20) और कीर्तना एन (21) मंगलुरु के सोमेश्वरा स्थित 'वाज़को' बीच रिसॉर्ट में वेकेशन एन्जॉय करने पहुंची थीं। तीनों को ही तैरना नहीं आता था, बावजूद इसके वो पूल में उतर गईं। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पहले तीनों किनारे पर खड़ी रहती हैं। इसी बीच, उनमें से एक गहरे पानी की तरफ चली जाती है और डूबने लगती है। उसे बचाने के लिए दोनों सहेलियां भी गहरे पानी में उतर जाती हैं। देखते ही देखते तीनों छटपटाने लगती हैं। कुछ मिनटों तक हाथ-पैर फड़फड़ाने के बाद तीनों डूब जाती हैं।

Latest Videos

स्विमिंग पूल के पास नहीं था कोई लाइफगार्ड

रिसॉर्ट के कर्मचारियों ने लड़कियों के शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। वहीं, पुलिस का कहना है कि घटना के वक्त पूल के पास न तो कोई लाइफगार्ड मौजूद था और ना ही वहां पूल की गहराई के बारे में बताया गया था। पूछताछ करने पर पुलिस को बताया गया कि रिसॉर्ट में 7 कर्मचारी ड्यूटी पर थे लेकिन हादसे के वक्त इनमें से कोई भी वहां मौजूद नहीं था। रिसॉर्ट में कई खामियां पाई गई हैं। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि महिलाएं मदद के लिए चिल्लाती हैं लेकिन कोई भी उनकी हेल्प के लिए पूल के पास मौजूद नहीं था। फिलहाल रिसॉर्ट को सील कर दिया गया है।

ये भी देखें: 

स्विमिंग पूल में जाने से पहले जरूर दें ध्यान, कहीं तैरते-तैरते न आ जाए मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'