Delhi Air Pollution: राजधानी की हवा अब भी बहुत खराब, आज से खुलेंगे स्कूल

दिल्ली में शनिवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 319 था। वायु प्रदूषण के चलते स्वास्थ्य को खतरे के बीच वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग से मिली मंजूरी के बाद आज से दिल्ली में स्कूल खोले जा रहे हैं।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution) का स्तर एक बार फिर बहुत खराब की श्रेणी में पहुंच गया है। दिल्ली में शनिवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 319 था। इसे बहुत खराब (very poor) श्रेणी में माना जाता है। वायु प्रदूषण के चलते स्वास्थ्य को खतरे के बीच वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग से मिली मंजूरी के बाद आज से दिल्ली में स्कूल खोले जा रहे हैं। पांचवीं से बारहवीं तक के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, निजी स्कूल, एनडीएमसी, एमसीडी और दिल्ली छावनी के स्कूल खोले जा रहे हैं। 

दरअसल, वायु प्रदूषण के चलते तीन दिसंबर को अगले आदेश तक के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया था। इससे पहले 29 नवंबर से स्कूलों को खोलने की इजाजत दी गई थी। शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी किए गए आदेश में स्कूल खोलने की इजाजत दी गई है। आदेश में कहा गया है कि एयर क्वालिटी मैनेजमेंट की मंजूरी के बाद 5वीं से 12वीं तक के स्कूल 18 दिसंबर से खोले जा रहे हैं। बता दें कि दिल्ली में दिवाली के बाद से ही प्रदूषण बढ़ा हुआ है। प्रदूषण के चलते बच्चों के स्वास्थ्य पर खतरे को देखते हुए सभी स्कूल बंद कर दिए गए थे। दिवाली के बाद वायु प्रदूषण के स्तर में कमी जरूर आई है, लेकिन यह अब भी खराब से लेकर बहुत खराब कैटेगरी में है।

Latest Videos

क्या है एयर क्वालिटी इंडेक्स
वायु प्रदूषण का मतलब हवा में नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड और अन्य गैसों व धूलकणों के विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तय किए गए मापदंड से अधिक होना है। वायु प्रदूषण के सूचकांक को संख्या में बदलकर एयर क्वालिटी इंडेक्स बनाया जाता है। इससे पता चलता है कि हवा कितनी शुद्ध या खराब है। एयर क्वालिटी इंडेक्स के छह कैटेगरी हैं।

 

ये भी पढ़ें

PM Modi आज Ganga Express Way का करेंगे शिलान्‍यास, 36,230 करोड़ की लागत से बनेगी 594km लंबी सड़क

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री Pradhuman Singh ने स्कूल में किया शौचालय साफ, छात्रा ने की थी शिकायत

Omicron ने उत्तर प्रदेश में दी दस्तक, महाराष्ट्र से गाजियाबाद लौटे दो लोग निकले पॉजिटिव

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी