सार
मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर के एक सरकारी स्कूल में शौचालय की सफाई की। स्कूल की एक छात्रा ने उनसे शिकायत की थी कि शौचालय की सफाई नहीं होती, जिससे छात्राओं को पेरशानी होती है।
ग्वालियर। अपने अनोखे अंदाज के लिए चर्चा में रहने वाले मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) ने एक बार फिर ऐसा काम किया है, जिससे उनकी सराहना हो रही है। उन्होंने ग्वालियर के एक सरकारी स्कूल के शौचालय की सफाई की।
शौचालय का फर्श गंदगी से काला पड़ गया था। दीवार और छत से मकड़ी के जाले लटक रहे थे। शुक्रवार को मंत्री पहुंचे और खुद सफाई शुरू कर दी। कुर्ता पायजामा और बंडी पहने मंत्री को शौचालय की सफाई करते देख लोग हैरान थे। मंत्री ने भी सफाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकता नहीं निभाई। उन्होंने पहले मकड़ी के जाले हटाए। इसके बाद पानी का पाइप और ब्रस लेकर काफी देर तक शौचालय का फर्श साफ किया।
छात्रा ने की थी शिकायत
काले पड़े फर्श को चकाचक करने के बाद मंत्री ने झाड़ू उठा लिया और शौचालय के बाकी हिस्से की सफाई में जुट गए। मंत्री को शौचालय साफ करता देख एक सफाईकर्मी आया। उसने मंत्री की मदद की। मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि इस स्कूल की एक छात्रा मेरे पास शिकायत लेकर आई थी। उसने कहा था कि शौचालय की सफाई नहीं होती। इसके चलते छात्राओं को काफी पेरशानी होती है।
बता दें कि प्रद्युम्न सिंह अपने अनोखे अंदाज के चलते काफी चर्चा में रहते हैं। इसी साल अक्टूबर में वह ग्वालियर में एक भैंस को सड़क पर टहलाते दिखाई दिए थे। उनका वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में ऊर्जा मंत्री भैंस की रस्सी अपने हाथ में थामे सड़क पर अंधेरे में ट्रैफिक हटाते हुए जा रहे थे। उनकी सुरक्षा में तैनात रहने वाला पुलिस बल उनके पीछे-पीछे जा रहा था।
सफाईकर्मी के दरवाजे पर बैठकर खाया था खाना
जनवरी में मंत्री प्रद्युम्न सिंह अपने विधानसभा इलाके में एक सफाईकर्मी के दरवाजे पर बैठकर खाना खाते नजर आए थे। वह वार्ड 15 के श्री कृष्ण नगर पहुंचे थे। लोगों से मिलते हुए मंत्री वाल्मीकि समाज के श्यामवीर बाल्मीकि की विधवा के घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि दीदी सुबह से जनसंपर्क पर निकला हूं, बहुत तेज भूख लगी है। कुछ खाने को लिए मिलेगा। मंत्री की यह बात सुनकर सफाईकर्मी महिला हैरान रह गई थी। तोमर ने दोबारा कहा तो वह अंदर गई और थाली परोसकर ले आई। मंत्री ने उसके दरवाजे पर जमीन पर बैठकर खाना खाया था।
ये भी पढ़ें
अजब MP के गजब मंत्री : सड़क पर भैंस लेकर निकले ऊर्जा मंत्री, प्रदेश में बिजली को लेकर मचा हाहाकार
ये हैं MP के मंत्री: सफाईकर्मी के दरवाजे पर बैठकर मांग के खाया खाना, पढ़िए यह दिलचस्प खबर