दिल्ली हादसा: अलीपुर में निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरी, मलबे में दबकर 5 मजदूरों की मौत, PM ने जताया दुख

दिल्ली के अलीपुर में निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरने से 5 मजदूरों की मौत हो गई है। मलबे में करीब 20 मजदूर दब गए थे। 14 लोग घायल हुए हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर है। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।

नई दिल्ली। दिल्ली के अलीपुर (Delhi Alipur Accident ) में शुक्रवार को निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरने से 5 मजदूरों की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मलबे में 20-25 मजदूर दब गए थे। हादसे में 14 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 2 की हालत गंभीर है। 7 घायल खतरे से बाहर हैं। बाकी घायलों को हल्की चोटें लगी हैं। 

पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने बचाव अभियान चलाया। मलबे को हटाया गया ताकि यह देखा जा सके कि कोई उसके अंदर दबा तो नहीं है। घायलों को राजा हरीश चंद्र हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। 

Latest Videos

प्रधानमंत्री ने कहा- मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के साथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अलीपुर में हुए हादसे से दुखी हूं। अपने परिजनों को खोने वालों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। मेरी प्रार्थना है कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।

 

 

केजरीवाल ने जताया दुख
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया कि अलीपुर में दुखद हादसा हुआ है। जिला प्रशासन राहत और बचाव के काम में जुटा हुआ है। मैं स्वयं राहत कार्य पर नजर रखे हुए हूं। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

 

 

यह भी पढ़ें- सांसे रोक देने वाला Video: जब एक मासूम को रेस्क्यू टीम ने किया एयरलिफ्ट, हेलिकॉप्टर में बैठी मां रोती रही

एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची
बचाव अभियान तेज करने के लिए एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोदाम का निर्माण दिल्ली के अलीपुर इलाके के बकौली गांव में किया जा रहा है। यह गोदाम नरेला के विधायक शरद चौहान के करीबी का बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली की कोर्ट ने अल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को दी जमानत, बिना अनुमति नहीं जा सकेंगे देश से बाहर

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी