दिल्ली: बंगाली मार्केट मस्जिद पर चला बुलडोजर, मिनटों में मलबे में बदला अवैध निर्माण, वीडियो बनाते रहे लोग

दिल्ली के बंगाली मार्केट मस्जिद में किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Contributor Asianet | Published : Apr 11, 2023 7:28 AM IST / Updated: Apr 11 2023, 01:15 PM IST

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में बंगाली मार्केट के मस्जिद में किए गए अवैध निर्माण को गिरा दिया गया है।

जेसीबी की मदद से मस्जिद के मुख्य भवन और परिसर में किए गए अवैध निर्माण को गिराया गया। इस दौरान बहुत से लोग मौके पर जुटे हुए थे। कई लोग अपने मोबाइल फोन के कैमरे से घटना को रिकॉर्ड कर रहे थे।

नहीं हुआ अवैध निर्माण हटाने का विरोध
अवैध निर्माण हटाने की यह कार्रवाई मस्जिद प्रबंधन और स्थानीय लोगों के साथ सामंजस्य के साथ की गई। इसके चलते अवैध निर्माण तोड़ने के दौरान किसी तरह की बाधा नहीं डाली गई। मस्जिद के मुक्य भवन की दीवार पर जब जेसीबी का पंजा चल रहा था तब परिसर के अंदर और बाहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

लैंड एंड डेवलपमेंट ऑफिस ने की कार्रवाई
लैंड एंड डेवलपमेंट ऑफिस की ओर से यह कार्रवाई की गई है। मस्जिद के जिस हिस्से को तोड़ा गया उसे कुछ समय पहले ही पक्का बनाया गया था। मस्जिद प्रबंधन ने इस संबंध में कहा है कि बिना नोटिस दिए कार्रवाई की गई है।

Share this article
click me!