कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे। उन्होंने रोड शो और रैली किए। वायनाड में 'सावरकर नहीं हूं' लिखे पोस्टर लगाए गए थे। प्रियंका गांधी भी राहुल गांधी के साथ थीं।
नई दिल्ली। संसद की सदस्यता से अयोग्य करार दिए जाने के बाद मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड पहुंचे। उनके साथ प्रियंका गांधी भी रहीं। वायनाड में रोड शो करने के बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया।
वायनाड में राहुल गांधी के स्वागत के लिए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से तैयारियां की गईं थी। सड़क पर राहुल गांधी के स्वागत संबंधी पोस्टर लगाए गए। इसके साथ ही ऐसे भी पोस्टर लगाए गए जिनपर लिखा था "गांधी हूं, सावरकर नहीं"। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी विमान से कन्नूर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वे हेलीकॉप्टर में सवार होकर वायनाड के जिला मुख्यालय कालपेट्टा आए। कालपेट्टा में कांग्रेस ऑफिस से रोड शो निकाली गई।
सावरकर पर दिए गए बयान से उद्धव ठाकरे हो गए थे नाराज
राहुल गांधी ने 25 मार्च 2023 को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सावरकर को लेकर बयान दिया था। इससे उद्धव ठाकरे नाराज हो गए थे। इस वजह से कांग्रेस द्वारा बुलाए गए विपक्षी दलों की बैठक में शिवसेना (उद्धव ठाकरे) पार्टी शामिल नहीं हुई थी।
राहुल गांधी ने दिया था यह बयान
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी से पूछा गया था, "BJP के लोग बार-बार कहते हैं कि आपने विदेश में जाकर भाषण दिया तो माफी मांग लेते, कोर्ट में आपसे कहा गया कि माफी मांग लेते। जब लोग कहते हैं कि राहुल माफी मांग लेते तो आप क्या सोचते हैं।" इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा था, "राहुल गांधी सोचता है मेरा नाम सावरकर नहीं है। मेरा नाम गांधी है। गांधी किसी से माफी नहीं मांगता।"
25 मार्च को कोर्ट ने सुनाई थी राहुल गांधी को सजा
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था। इसके चलते भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने मानहानी का मामला दर्ज कराया था। सूरत के कोर्ट ने 23 मार्च 2023 को राहुल गांधी को इस केस में दोषी करार दिया था और उन्हें दो साल जेल की सजा सुनाई थी। इसके बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म हो गई थी। कोर्ट ने राहुल गांधी को ऊपरी अदालत में अपील के लिए 30 दिन की जमानत दी थी। राहुल गांधी ने अपर कोर्ट में अपील की है। इस मामले में 13 अप्रैल को सुनवाई होगी।