सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी पर किया हमला, बोलीं- लोकतंत्र के स्तंभों को खत्म कर रही सरकार, लोगों का ध्यान भटकाते हैं PM

सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने द हिंदू में लेख लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र के तीनों स्तंभों को खत्म किया जा रहा है। पीएम लोगों का ध्यान भटकाते हैं और महत्वपूर्ण मामलों में चुप रहते हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने न्यूज पेपर द हिंदू में लेख लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर हमला बोला है। सोनिया गांधी ने लिखा कि जबरन चुप्पी से भारत की समस्याओं का हल नहीं हो सकता।

सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण मुद्दों पर नहीं बोलते हैं। वे मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाते हैं। मोदी सरकार "भारत के लोकतंत्र के सभी तीन स्तंभों को व्यवस्थित रूप से खत्म कर रही है।"

Latest Videos

सरकार ने रणनीति बनाकर कराया संसद में हंगामा
बजट सत्र के दूसरे हिस्से में लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा होने और काम नहीं होने का जिक्र करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि यह सरकार की रणनीति थी कि सदन की कार्यवाही को बाधित किया जाए। सरकार ने विपक्ष को बेरोजगारी, महंगाई, सामाजिक विभाजन, अदाणी स्कैम और बजट पर अपनी बात रखने से रोकने के लिए ऐसा किया।

अपने लेख में सोनिया गांधी ने बेटे राहुल गांधी को संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराने और उनके भाषण के हिस्सों को रिकॉर्ड से हटाने की चर्चा की। दरअसल, मोदी सरनेम को लेकर दिए गए बयान के चलते राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा विधायक ने मानहानी का केस दर्ज कराया था। इस मामले में गुजरात के सूरत के कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए दो साल जेल की सजा सुनाई, जिसके बाद उन्हें संसद सदस्यता खत्म हो गई थी। सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि यह सब ध्यान भटका कर केंद्रीय बजट 2023 पारित करने के लिए किया गया। इसके चलते लोगों के पैसे का 45 लाख करोड़ रुपए का बजट बिना किसी बहस के पारित कर दिया गया।

केंद्रीय जांच एजेंसियों का हो रहा दुरुपयोग
सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। 95 से अधिक राजनीतिक मामले सिर्फ विपक्ष के नेताओं के खिलाफ दर्ज किए गए हैं। भाजपा में शामिल होने वालों के खिलाफ दर्ज केस चमत्कारिक रूप से खत्म हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें- भारत में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा के सवाल पर बोलीं निर्मला सीतारमण, हमारे यहां बढ़ रही संख्या, पाकिस्तान में क्यों घटे अल्पसंख्यक

गौरतलब है कि पिछले साल ईडी (Enforcement Directorate) ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को कई बार पूछताछ के लिए बुलाया था। उनसे नेशनल हेराल्ड केस में सवाल किए गए थे। इसके चलते कांग्रेस ने देशभर में विरोध प्रदर्शन किया था और केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। पिछले महीने 14 विपक्षी दल सुप्रीम कोर्ट गए थे और केंद्र सरकार पर उनके नेताओं के खिलाफ ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें- Cope India 23: भारतीय वायुसेना और अमेरिकी एयरफोर्स के बीच संयुक्त एयर एक्सरसाइज शुरू, अर्जन सिंह एयरफोर्स स्टेशन से फर्स्ट फेज प्रारंभ

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस