एसिडिटी ने कराई दिल्ली-बेंगलुरू फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, घंटे भर परेशान रहे यात्री और केबिन क्रू

एसिडिटी (Acidity) यूं तो सामान्य समस्या है, लेकिन कभी-कभी यह बड़ी मुश्किल खड़ी कर देती है। दिल्ली-बेंगलुरू (Delhi-Bengaluru)फ्लाइट (Flight)में सोमवार रात कुछ ऐसा ही वाक्या हुआ। इसके चलते फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing)करानी पड़ी।
 

इंदौर। दिल्ली से बेंगलुरू (Delhi Bengaluru)  जा रही एक फ्लाइट (Flight) में 25 साल की युवती को सीने में दर्द के बाद हड़कंप मच गया। उसने क्रू मेंबर्स से सीने में दर्द और सांस लेने में समस्या होने की शिकायत की। इसके बाद पायलट ने दिल्ली से बेंगलुरू जा रही फ्लाइट का रूट डायवर्ट किया और मेडिकल इमरजेंसी (Medical Emergency) के लिए प्लेन को इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (International Airport)पर उतारा गया। हालांकि, महिला को जब अस्पताल ले जाया गया तो जांच में पता चला कि उसे गैस और ‘एसिडिटी' की मामूली समस्या थी। इस दौरान करीब एक घंटे तक फ्लाइट और एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल रहा। 

रात 11 बजे रवाना हो सकी फ्लाइट 
इंदौर हवाईअड्डे के प्रभारी निदेशक प्रबोध शर्मा ने बताया कि विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट नंबर यूके-807 में सवार 25 वर्षीय महिला ने बीच सफर में सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की। इसके बाद क्रू ने एटीसी (ATC) से संपर्क किया। वहां से क्लियरेंस मिलते ही प्लेन को इंदौर के एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर लैंड कराया गया। इस बीच एयरपोर्ट पर ही एंबुलेंस तैयार रखी गई। इसी से महिला को अस्ताल भेजा गया। इमरजेंसी लैंडिंग के चलते करीब एक घंटे बाद रात 11:07 बजे यह फ्लाइट दोबारा बेंगलुरू के लिए रवाना की गई। 

Latest Videos

ईसीजी और अन्य जांचों की रिपोर्ट नॉर्मल 
महिला का इलाज कर रहे डॉ. सुनील बांठिया के मुताबिक महिला यात्री की ईसीजी (ECG) और अन्य  जांचें की गईं, लेकिन इनमें कुछ नहीं मिला। उन्होंने बताया कि महिला को गैस और एसिडिटी की मामूली समस्या थी। दवाएं दिए जाने के बाद उनकी यह समस्या दूर हो गई। महिला को मंगलवार को अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई। वह हवाई यात्रा के लिए पूरी तरह स्वस्थ हैं।

यह भी पढ़ें
Mr Bean हैं सही- सलामत, जानें कितनी बार उनके मौत की फैलाई गई झूठी खबर
Kajal Raghwani ने बेड पर दिखाई हॉटनेस फिर भी नहीं पिघले खेसारी लाल, Video ने फैंस पर ढाया कहर

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट