दिल्ली ब्लास्ट का ‘डिजिटल मास्टरमाइंड’ कौन? उमर के फोन से मिले 12 खतरनाक वीडियो में क्या?

Published : Nov 21, 2025, 11:06 AM IST
Delhi Blast Bomber Umar Radical Videos Suicide Bombing Sessions Exposed

सार

BREAKING: दिल्ली ब्लास्ट के सुसाइड बॉम्बर डॉ. उमर के फोन से 12 कट्टरपंथी वीडियो मिले। वह ऑनलाइन Suicide Bombing सेशन लेता था और एन्क्रिप्टेड चैट्स पर साथियों को ब्रेनवॉश कर रहा था। जांच में मॉड्यूल की बड़ी साजिश उजागर।

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला विस्फोट जांच एजेंसियों को मिले नए सबूतों ने इस सवाल को और गहरा कर दिया है। लाल किले के पास हुए धमाके में मारे गए सुसाइड बॉम्बर डॉ. उमर मोहम्मद उर्फ उमर-उन-नबी के फोन से 12 कट्टरपंथी वीडियो मिले हैं-ऐसे वीडियो जो सिर्फ नफरत ही नहीं, बल्कि एक पूरी पीढ़ी को भड़काने का काम कर रहे थे। उमर न सिर्फ वीडियो बनाता था, बल्कि ऑनलाइन सुसाइड बांबिंग (Suicide Bombing) सेशन भी लेता था और अपने ग्रुप के लोगों को “शहादत ऑपरेशन” के नाम पर मरने के लिए तैयार करता था। एन्क्रिप्टेड चैट्स से पता चलता है कि उसने दिल्ली ब्लास्ट के सह-साजिशकर्ता जसीर बिलाल तक को इसी तरह ब्रेनवॉश किया। क्या यह सब एक अकेले आतंकी का काम था, या अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ा बड़ा व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल पर्दे के पीछे काम कर रहा था? जांच ने अब कई नए धागे पकड़ लिए हैं।

उमर कौन था और वह कट्टरपंथी वीडियो क्यों बनाता था?

जांच के मुताबिक, उमर हरियाणा की अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े उस टेरर मॉड्यूल का हिस्सा था, जहां पढ़े-लिखे लोग, डॉक्टर और रिसर्चर तक आतंकी विचारधारा से प्रभावित हो रहे थे। उमर ने पिछले कुछ महीनों में खुद कई वीडियो रिकॉर्ड किए। इन वीडियो में वह अफगान मुजाहिदीन और तालिबान के उदाहरण देकर युवाओं को भड़काने की कोशिश करता था। उसका मकसद साफ था-लोगों को यह समझाना कि अगर तालिबान सुपरपावरों को हरा सकता है, तो वे भी भारत जैसे देश को चुनौती दे सकते हैं।

क्या एन्क्रिप्टेड ऐप्स थे उमर की “डिजिटल भर्ती” का असली अड्डा?

एजेंसियों को मिली चैट हिस्ट्री से पता चला कि उमर कई ग्रुप मेंबर्स से एन्क्रिप्टेड ऐप्स पर बात करता था। उन्हें लगातार कट्टरपंथी वीडियो भेजता था और उन्हें “जिहादी मिशन” में शामिल होने के लिए उकसाता था। यही नहीं, उसने अपने ऑनलाइन समूह को Suicide Bombing से जुड़े लाइव सेशन भी दिए।

क्या ऑनलाइन ‘Suicide Bombing Classes’ में ही तैयार हुआ दिल्ली का ब्लास्ट?

एक वायरल वीडियो में उमर साफ-साफ कह रहा है कि सुसाइड बॉम्बिंग को गलत समझा गया है, यह एक “शहादत ऑपरेशन” है। अपने ग्रुप को वह यह भी समझाता है कि मौत से डरना नहीं चाहिए, क्योंकि “किस्मत पहले से तय रहती है।” सोचकर ही डर लगता है कि क्या यह सेशन युवाओं को मौत को महिमामंडित करने के लिए मजबूर कर रहे थे?

क्या जसीर बिलाल को भी उसी वीडियो ने बनाया था ‘को-कॉन्स्पिरेटर’?

जांच में पता चला कि उमर ने यह वीडियो जसीर बिलाल को भी भेजे थे। शुरू में जसीर हमले में शामिल होने से हिचकिचा रहा था, लेकिन लगातार वीडियो मिलने के बाद वह प्रभावित हो गया। यानी ब्रेनवॉश का असर दिख रहा था।

क्या मॉड्यूल पकड़े जाने से घबराकर उमर ने गाड़ी में ही ब्लास्ट कर दिया?

जब पुलिस ने मॉड्यूल के दो सदस्यों डॉ. मुजम्मिल शकील और डॉ. आदिल राथर को गिरफ्तार किया और 2,900 किलो विस्फोटक बरामद किए, तो शक है कि उमर घबरा गया। उसी घबराहट में उसने i20 कार में ही धमाका कर दिया।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया