
Faridabad Terror Module: फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़ी लखनऊ की डॉक्टर शाहीन शाहिद को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। शाहीन को भारत में जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग "जमात-उल-मोमिनात" की कमान सौंपी गई थी। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, शाहीन को भारत में महिलाओं को इस्लामिक विचारधारा से जोड़ने और संगठन के लिए भर्ती करने की जिम्मेदारी दी गई थी। यह महिला विंग जैश की उस स्ट्रैटेजी का हिस्सा है, जिसके तहत महिलाओं को साइकोलॉजिकल वॉर, इस्लामिक विचारधार के प्रचार और फंडिंग जैसे काम सौंपे जाते हैं।
जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग "जमात-उल-मोमिनात" की कमान पाकिस्तान में मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर के पास है। सादिया का पति यूसुफ अजहर कंधार विमान अपहरण कांड में शामिल था। सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ से पकड़ी गई शाहीन का काम भारत में महिलाओं की भर्ती, उनका ब्रेनवॉश कर ऑपरेशन नेटवर्क खड़ा करना था। एजेंसियों का कहना है कि शाहीन लगातार पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स के संपर्क में थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल-फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाली शाहीन ने टेलीग्राम में ग्रुप बनाकर कई स्टूडेंड को जोड़ रखा था। इसके जरिये वो लोगों को कट्टरता का पाठ पढ़ाकर उन्हें आतंक के रास्ते पर बढ़ने के लिए उकसा रही थी। इसी ग्रुप के कई डॉक्टर पकड़े गए हैं। सुरक्षा एजेंसियां अब शाहीन के डिजिटल नेटवर्क और सोशल मीडिया कनेक्शन को खंगालने में जुटी हैं। इससे ये भी पता चल सकेगा कि उसके संपर्क में देशभर में कहां-कहां के लोग थे।
दिल्ली ब्लास्ट केस में अब तक 3 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये तीनों ही पुलवामा के रहने वाले हैं। इनके नाम तारिक अहमद मलिक, आमिर राशिद और उमर राशिद हैं। आमिर और उमर दोनों भाई हैं। तारिक अहमद मलिक ATM गार्ड की नौकरी करता है। तारिक अहमद और आमिर राशिद को श्रीनगर लाकर पूछताछ की जा रही है, जबकि उमर राशिद से पंपोर पुलिस थाने में पूछताछ हो रही है।