Delhi Blast: पकड़ा गया i20 कार का मालिक, डॉक्टर उमर के साथ मिल रची थी आतंकी साजिश

Published : Nov 16, 2025, 07:52 PM ISTUpdated : Nov 16, 2025, 08:18 PM IST
 Delhi lal qila blast dna confirms attacker dr umar un nabi faridabad module

सार

एनआईए ने लाल किला कार बम विस्फोट मामले में कश्मीर के आतंकी आमिर राशिद अली को गिरफ्तार किया। वह आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी के साथ साजिश में शामिल था और धमाके में इस्तेमाल i20 कार उसके नाम पर रजिस्टर्ड थी।

नई दिल्ली। लाल किला इलाके में 10 नवंबर की शाम हुए कार बम विस्फोट मामले में एनआईए को एक बड़ी सफलता मिली है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी कश्मीर के रहने वाले एक और आतंकी आमिर राशिद अली को गिरफ्तार किया है, जिसने आत्मघाती हमलावर डॉक्टर उमर उन नबी के साथ मिलकर इस आतंकी हमले की पूरी साजिश को अंजाम दिया था।

दिल्ली बम धमाके में इस्तेमाल की गई i20 कार आमिर राशिद अली के नाम पर ही रजिस्टर्ड है। इस केस को एनआईए ने अपने हाथ में लेने के बाद व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया और अमिर को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। एनआईए की जांच से पता चला है कि जम्मू-कश्मीर के पंपोर के संबूरा निवासी आमिर अली ने उमर उन नबी के साथ मिलकर आतंकी हमला करने की साजिश रची थी। आमिर उस कार की खरीद में मदद के लिए दिल्ली आया था, जिसका इस्तेमाल इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के रूप में किया गया।

उमर नबी की एक और कार जब्त

इतना ही नहीं, जांच एजेंसी NIA ने दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए आतंकी उमर उन नबी की एक और कार जब्त की है और उसकी जांच की जा रही है। इस केस में एनआईए अब तक 73 गवाहों से पूछताछ कर चुकी है, जिसमें धमाके में घायल लोग भी शामिल हैं। यह धमाका 10 नवंबर को दिल्ली में हुआ था, जिसने पूरे देश को हिला दिया था.

दिल्ली ब्लास्ट में कुल 10 मौतें, 32 घायल

एनआईए की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि दिल्ली ब्लास्ट में कुल 10 लोगों की मौत हुई, जबकि 32 लोग घायल हुए हैं। पहले इस धमाके में 13 लोगों के मारे जाने की बात कही गई थी। बता दें कि एनआईए इस केस की जांच कई राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर कर रही है। जांच एजेंसी दिल्ली धमाके की साजिश में शामिल एक-एक शख्स का पता लगाने के लिए जाल बिछा रही है। इसमें आतंकियों के फंडिंग नेटवर्क, उर्वरक सप्लाई चेन, डॉक्टरों के कनेक्शन और यूनिवर्सिटी की संदिग्ध गतिविधियों को जोड़कर आगे बढ़ रही है।

कौन था उमर उन नबी?

डॉ. उमर उन नबी पुलवामा, जम्मू-कश्मीर का रहनेवाला था। वो हरियाणा के फरीदाबाद में अल-फलाह यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर काम कर रहा था। सुरक्षा एजेंसियों ने उसे जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का प्रमुख सदस्य बताया है। डीएनए जांच से पुष्टि हुई कि 10 नवंबर 2025 को हुए आत्मघाती हमले के दौरान वह कार चला रहा था।

 

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर सुबह की बड़ी खबरें: दिल्ली में सांस लेना मुश्किल! इंडिगो फ्लाइस्ट्स के यात्री क्यों परेशान?
IndiGo में हाहाकार! अब तक 500 से ज्यादा फ्लाइट कैंसल-लेट, पढ़ें एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों का दर्द