
Delhi Car Blast Latest CCTV Footage: दिल्ली में लाल किला के पास हुए धमाके से जुड़ा एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें सिग्नल के पास भीड़ में घुसती कार में अचानक ब्लास्ट हो जाता है। इस ब्लास्ट के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक i20 कार शाम पौने 7 बजे के आसपास भीड़भाड़ वाले ट्रैफिक के बीच पहुंचती है और उसमें जोरदार धमाका हो जाता है। धमाके के बाद आसपास खड़ी कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ जाते हैं और चारों तरफ आग की लपटें दिखती हैं।
लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास लगे एक ट्रैफिक कैमरे से मिले फुटेज में देखा जा सकता है कि धीमी गति से चलती सफेद कलर की हुंडई i20 कार ई-रिक्शा, ऑटो और अन्य वाहनों के बीच नजर आ रही है। इसी बीच शाम 6:52 पर इस कार में जोरदार ब्लास्ट होता है। धमाके के कुछ ही सेकंड बाद लोग घबराकर गाड़ियों से बाहर निकलकर भागने लगते हैं। कुछ बाइक सवार बैलेंस बिगड़ने से गिर पड़ते हैं। ये अब तक का सबसे क्लोज एंगल सीसीटीवी फुटेज है, जो धमाके के खौफनाक मंजर को दिखाता है।
कुछ अन्य सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि HR 26CE-7674 नंबर वाली इस गाड़ी को 32 साल का संदिग्ध डॉ. उमर उन नबी चला रहा था, जो पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) आतंकवादी संगठन से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का मेंबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उमर नबी ने 29 अक्टूबर को फरीदाबाद के एक कार डीलर सोनू से i20 खरीदी थी। कार खरीदने के बाद नबी रॉयल कार जोन के पास एक प्रदूषण नियंत्रण (PUC) बूथ पर जाता भी दिखा था।
पीयूसी सर्टिफिकेट लेने के बाद नबी कार को अल-फलाह मेडिकल कॉलेज ले गया, जहां उसे डॉ. मुजम्मिल शकील की स्विफ्ट डिजायर के बगल में पार्क किया गया था। मुजम्मिल के घर से 2900 किलोग्राम विस्फोटक मिलने के बाद उसे अरेस्ट किया गया है। नबी की आई20 कार को दोपहर 3:19 बजे चांदनी चौक स्थित सुनहरी मस्जिद की पार्किंग में घुसते देखा गया। फुटेज में एक शख्स, जिसे नबी माना जा रहा है, खिड़की के फ्रेम पर हाथ रखे दिख रहा है। ये कार पार्किंग एरिया में तीन घंटे से ज्यादा समय तक यानी 6:30 बजे तक बिना ड्राइवर के खड़ी रही। थोड़ी देर बाद कार नेताजी सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल की ओर निकली और शाम 6 बजकर 52 मिनट पर उसमें ब्लास्ट हो गया।