The Kashmir Files को दिल्ली में टैक्स फ्री करने पर केजरीवाल ने कही ऐसी बात कि सोशल मीडिया पर होने लगे ट्रोल

The Kashmir Files को लेकर बीजेपी और गैर बीजेपी शासित प्रदेशों में राजनीतिक द्वंद्व शुरू हो चुका है। बीजेपी शासित प्रदेशों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। बीजेपी की ओर से इस फिल्म को देखने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जबकि विपक्ष इस मुद्दे को लेकर लगातार हमलावर है। 

नई दिल्ली। कश्मीरी पंडितों के पलायन और जुल्म पर बनी फिल्म The Kashmir Files पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है। यह फिल्म समाजिक मुद्दा से अधिक अब राजनीतिक मुद्दा बन चुका है। फिल्म के टैक्स फ्री किए जाने को लेकर बीजेपी और गैर बीजेपी सरकारों में रार छिड़ा हुआ है। गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने The Kashmir Files को टैक्स फ्री किए जाने को लेकर विधानसभा में बयान देकर इस चर्चा को और तेज कर दिया है। हालांकि, अरविंद केजरीवाल इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो रहे हैं। 

क्या कहा The Kashmir Files  को लेकर केजरीवाल ने...

Latest Videos

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा कि वह लोग कह रहे हैं कि कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करो। यूट्यूब पर डाल दो फ्री-फ्री हो जाएगी। टैक्स फ्री क्यों करा रहे हो। इतना ही शौक है तो विवेक अग्निहोत्री को कह दो यूट्यूब पर डाल देगा, सारी पिक्चर फ्री है, सब देख लेंगे एक ही दिन में...।

बयान के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे केजरीवाल...

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की बजाय यू ट्यूब पर डालने की बात कर रहे हैं, यह दूसरी फिल्मों पर क्यों नहीं उन्होंने अपनाया है। प्रचार मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए। 

 

ट्विटर यूजर मोहनदास पाई ने अरविंद केजरीवाल के यूट्यूब पर फिल्म को डालने के बयान को इडियॉटिक तर्क बताया है। 

 

एक दूसरे यूजर अनंद रंगनाथन ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वर्ल्ड कप विजेताओं पर बनी फिल्म 83 को यूट्यूब पर अपलोड किए जो को क्यों नहीं कहते, क्यों उसे टैक्स फ्री किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कश्मीर फाइल्स को वह टैक्स फ्री इसलिए नहीं करना चाहते क्योंकि वह नहीं चाहते कि कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार को कोई जाने। वह चाहते हैं कि लिमिटेड ओवर क्रिकेट के बारे में सब जानें। 


यूजर आलोक भट्ट ने ट्वीट किया कि अरविंद केजरीवाल का यह शर्मनाक बयान है। इसके लिए उनको विवेक अग्निहोत्री से माफी मांगनी चाहिए। पॉलिटिकल कीडा नामक अकाउंट से कहा गया है कि आखिर केजरीवाल को कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर बनी फिल्म क्यों टैक्स फ्री नहीं करना चाहते जबकि कई फिल्मों को टैक्स फ्री कर चुके हैं। 

यह भी पढ़ें:

200 करोड़ क्लब में शामिल हुई कश्मीर फाइल्स, 13वें दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़

कश्मीर फाइल्स में काम करने अनुपम खेर ने चार्ज किए इतने करोड़, जानें अन्य स्टारकास्ट की फीस के बारे में

सेक्सुअल असॉल्ट की शिकार अभिनेत्री पांच साल बाद दिखीं सार्वजनिक मंच पर, बोलीं-आसान नहीं है यह यात्रा लेकिन...

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?