Video: AAP नेता के खिलाफ हिंदू शरणार्थियों का फूटा गुस्सा, CAA को लेकर दिए अपमानजनक बयान पर घर के सामने किया विरोध प्रदर्शन

Published : Mar 14, 2024, 01:24 PM ISTUpdated : Mar 14, 2024, 01:33 PM IST
CAA AAP

सार

AAP नेता ने अपने बयान में हिंदू शरणार्थियों को अपराधी और बलात्कारी करार दिया था। इसके बाद पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों में आक्रोश फैल गया।

हिंदू शरणार्थी का विरोध प्रदर्शन। नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को भारत में लागू कर दिया है। इसको लेकर एक तरफ केंद्र सरकार कानून को सही बता रही है, वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टी के लोग कानून को मुस्लिम विरोधी करार दे रहे हैं। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने CAA पारित करने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना की और दावा किया कि यह गंभीर आर्थिक मुद्दों से ध्यान भटकाता है। एक बयान में केजरीवाल ने CAA के तहत पाकिस्तानी और बांग्लादेशी निवासियों के लिए भारत के दरवाजे खोलने को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की आलोचना की और इसे एक जोखिम भरा कदम बताया।

रिपोर्ट के मुताबिक  AAP नेता ने अपने बयान में हिंदू शरणार्थियों को अपराधी और बलात्कारी करार दिया था। इसके बाद पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों में आक्रोश फैल गया। पाकिस्तान से आए कई हिंदू शरणार्थियों ने आज गुरुवार (14 मार्च) को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान हिंदू शरणार्थियों ने केजरीवाल के आवास पर मोदी-मोदी के नारे भी लगा रहे हैं।

 

 

केजरीवाल की टिप्पणी पर अमित शाह की प्रतिक्रिया

केजरीवाल की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ANI को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि केजरीवाल इस बात से अनजान हैं कि ये सभी व्यक्ति पहले ही हमारे देश में शरण ले चुके हैं।वे भारत में रहते हैं। जो साल 2014 से भारत में रह रहे हैं, वो देश के नागरिक बनने के हकदार हो जाएंगे. बता दें कि CAA कानून के मुताबिक 31 दिसंबर 2014 को या उससे पहले तीन पड़ोसी देशों से भारत आए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदायों के लिए नागरिकता प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें: 'CAA मुस्लिम विरोधी नहीं', अमित शाह ने नागरिकता कानून पर विपक्ष के हमलों की कि आलोचना

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग