दिल्ली शराब घोटाले में केजरीवाल को लगा झटका, ED ने नहीं मांगी रिमांड, कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत दी

Published : Apr 01, 2024, 11:58 AM ISTUpdated : Apr 01, 2024, 12:31 PM IST
arvind kejriwal

सार

दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

अरविंद केजरीवाल। दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसके बाद अब उन्हें तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। इसे पहले केजरीवाल को दिल्ली राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। दिल्ली शराब उत्पाद शुल्क नीति मामले में उनकी प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत सोमवार, 1 अप्रैल को समाप्त हो गई थी। राउज़ एवेन्यू कोर्ट में लाए जाने के दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जो कर रहे हैं वह देश के लिए अच्छा नहीं है।

प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट से मांग की कि केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजा जाए। इस दौरान ईडी की ओर से पेश SSG राजू ने कहा कि केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजा जा सकता है, लेकिन हमें बाद की तारीख में उनकी हिरासत की जरूरत पड़ सकती है"। इस तरह से अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को 2024 के लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले 15 अप्रैल तक जेल भेज दिया।

केजरीवाल ने गिरफ्तारी को राजनीतिक साजिश करार दिया

केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को एक राजनीतिक साजिश करार दिया है, जो 2024 के लोकसभा चुनावों से ठीक पहले हुई है। इसके वजह से विपक्षी खेमे ने उग्र विरोध प्रदर्शन किया। शराब नीति मामले में गिरफ्तार होने वाले वह अपने पूर्व डिप्टी मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के बाद तीसरे आप नेता बन चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 'हमारे PM मोदी ने मेरे पति को जेल में डाल दिया, आपका केजरीवाल शेर है, क्या उनको...' INDIA ब्लॉक के मेगा रैली में बोली सुनीता केजरीवाल

PREV

Recommended Stories

आंध्र प्रदेश बस हादसा: अल्लूरी जिले में भयानक दुर्घटना, 15 तीर्थयात्रियों की मौत
Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस