80 साल पुराने घर में रहते हैं केजरीवाल, इस वजह से गिरी छत, बाल-बाल बचे सीएम

Published : Aug 07, 2020, 07:56 AM IST
80 साल पुराने घर में रहते हैं केजरीवाल, इस वजह से गिरी छत, बाल-बाल बचे सीएम

सार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर में एक बड़ा हादसा होते-होते टला है। सिविल लाइन्स में उनके घर की छत का एक हिस्सा भारी बारिश के कारण गिर गया। इस हादसे में अच्छी बात ये है कि किसी को कोई चोट नहीं आई है।

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर में एक बड़ा हादसा होते-होते टला है। सिविल लाइन्स में उनके घर की छत का एक हिस्सा भारी बारिश के कारण गिर गया। इस हादसे में अच्छी बात ये है कि किसी को कोई चोट नहीं आई है। वैसे तो छत की मरम्मत हुई थी, लेकिन बाथरूम की छत भी गिर पड़ी। इस घटना के बाद अब 80 साल पुरानी इस बिल्डिंग का रिव्यू किया जा रहा है।

हादसे के वक्त नहीं मौजूद था कोई 

मीडिया रिपोर्ट्स में एक सरकारी सूत्र के हवाले से कहा जा रहा है कि अब तक सीएम का चैंबर वॉर रूम जैसा था, जहां पर अहम बैठकें होती थीं। ये सौभाग्य की बात है कि घटना के दौरान चैंबर में कोई भी मौजूद नहीं था, जहां अक्सर कुछ ना कुछ होता ही रहता है। अब सीएम के घर का ही एक हिस्सा सीएम के चैंबर में बदल दिया गया है। जो छत गिरी है वह चैंबर अरविंद केजरीवाल का पर्सनल चैंबर था।

1942 में बनवाया गया था घर 

रिपोर्ट्स में सूत्र के हवाले से बताया जा रहा है कि जिस घर में अभी मुख्यमंत्री रह रहे हैं, उसे 1942 मे बनवाया गया था और इस बिल्डिंग के किसी ना किसी हिस्से में पूरे साल ही मरम्मत का काम चलता रहता है। पिछले तीन सप्ताह में दिल्ली में भारी बारिश हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि बिल्डिंग का और भी हिस्सा प्रभावित हो सकता है। यही वजह है कि अब पहले केजरीवाल के घर का पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा रिव्यू हो रहा है। अधिकारियों की असेसमेंट रिपोर्ट के बाद ही आगे के बारे में सोचा जाएगा।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट
ISRO: क्या है 'अन्वेषा' जिसके लॉन्च होते ही आएगी आतंकियों की शामत, क्यों है खास