कथित शराब घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के सभी विधायकों के नाम जेल से संदेश भेजा है। सोशल मीडिया के माध्यम से पत्नी सुनीता अग्रवाल ने उनका संदेश पढ़कर सुनाया है।
नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। लोक सभा चुनाव के समय पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल जेल में होने से इलेक्शन की तैयारियां बाधित हो रही हैं। फिलहाल केजरीवाल ने पार्टी के सभी विधायकों के नाम जेल से संदेश भेजा है। पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़कर सुनाया है। संदेश में विधायकों को क्षेत्र का दौरा कर लोगों की समस्याओं का समाधान करते रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
मैसेज में ये कहा केजरीवाल ने
अरविंद केजरीवाल ने विधायकों को दिए संदेश में निर्देश देते हुए कहलवाया है, मैं चेयरमैन हूं, इसलिए मेरे दिल्ली वासियों को किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए। सभी विधायक नियमित अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा करें। और लोगों से पूछें कि उनको कोई दिक्कत तो नहीं हो रही है। यदि कोई समस्या है तो उसे दूर करने के पूरा प्रयास करें।
पढ़ें इसलिए किया अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार, कोर्ट में दिल्ली सीएम के वकील ने कही ये बड़ी बात
दिल्ली के दो करोड़ लोग मेरा परिवार
केजरीवाल ने अपने संदेश में विधायकों को संदेश में कहा कि, मैं विधायकों से सिर्फ सरकारी दफ्तरों की समस्याओं को दूर करने की बात नहीं कर रहा हूं। दिल्ली के दो करोड़ लोग मेरा परिवार हैं। कोई किसी भी वजह से दुखी नहीं होना चाहिए। भगवान सबका भला करे।
21 मार्च को गिरफ्तार हुए केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले मामले में 21 मार्च को ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद कोर्ट में पेशी के बाद से उन्हें तिहाड़ जेल में रखा गया है।
ये है संदेश