राहुल गांधी कोरोना पॉजिटिव, पीएम ने जल्द ठीक होने की कामना की; केजरीवाल की पत्नी भी संक्रमित

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। सुनीता केजरीवाल ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। वहीं, पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद केजरीवाल ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। 

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। सुनीता केजरीवाल ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। वहीं, पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद केजरीवाल ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। 
 


लक्षण आने के बाद राहुल गांधी ने कराया था टेस्ट
राहुल गांधी ने ट्वीट कर बताया, हल्के लक्षण आने के बाद मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हाल ही में जो लोग मेरे संपर्क में आए हों, वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें। 

 


पीएम मोदी ने की जल्द ठीक होने की कामना
 


पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी कोरोना संक्रमित हुए
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। सोमवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। 

बेड की संख्या को लेकर अलग अलग जानकारी दे रहे केजरीवाल के मंत्री
केजरीवाल सरकार दिल्ली में खाली बेडों को लेकर अलग अलग जानकारी दे रहे हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, कोरोना का 25,000 प्रतिदिन का आंकड़ा अब आगे बढ़ चुका है। 3 अप्रैल को हमारे पास 6,071 बेड थे। आज हमारे पास 19,101 बेड हैं। करीब 2 हफ्ते के समय में तीन गुना से ज्यादा बेड बढ़ा दिए गए हैं। इसमें से 2,500 बेड अभी भी खाली हैं।

वहीं,  स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में कल 23,686 कोरोना के मामले आए और पॉजिटिविटी रेट 26% रहा। दिल्ली में अभी कुल 18,923 बेड हैं जिसमें 24,62 बेड खाली है। पिछले 10-12 दिन में 3 गुना बेड बढ़े हैं। 

दिल्ली की स्थिति पर सांसद गौतम गंभीर ने केजरीवाल को घेरा
सांसद गौतम गंभीर ने कहा-आपने पिछले साल से अब तक कोई तैयारी नहीं की। आप सिर्फ आकर भाषण देते हैं। आज कहते हैं कि मेरे हाथ में कुछ नहीं है। आप 6 साल से मुख्यमंत्री हैं आपने क्या किया? आप तो दिल्ली में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं की बात करते थे। आपने विज्ञापन पर 5,50 करोड़ रूपये खर्च किए। हर न्यूज चैनल पर हर 2 मिनट में उनका विज्ञापन है। यह पैसा जनता की भलाई के लिए जाता तो दिल्ली में यह हालत नहीं होती। मुख्यमंत्री झूठे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हैं 5000 बेड हैं और अगले 2 दिन बाद कहते हैं कोई बेड नहीं है।

देश में क्या है कोरोना की स्थिति?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,59,170 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 1,761 लोगों की मौत हुई है। अब तक देश में 1,53,21,089 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 1,31,08,582 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी एक्टिव केस 20,31,977 हैं। जबकि महामारी से 1,80,530 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन