दिल्ली में लॉकडाउन होगा या नहीं, इसपर सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान आया है। उन्होंने साफ किया कि लॉकडाउन लगाने का कोई प्लान नहीं है। बता दें कि कुछ दिन से सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो रहे हैं कि दिल्ली में लॉकडाउन लगने वाला है। मैसेज में यह भी बताया जा रहा है कि 18 जून से सख्त लॉकडाउन लगने वाला है।
नई दिल्ली. दिल्ली में लॉकडाउन होगा या नहीं, इसपर सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान आया है। उन्होंने साफ किया कि लॉकडाउन लगाने का कोई प्लान नहीं है। बता दें कि कुछ दिन से सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो रहे हैं कि दिल्ली में लॉकडाउन लगने वाला है। मैसेज में यह भी बताया जा रहा है कि 18 जून से सख्त लॉकडाउन लगने वाला है।
पीआईबी ने भी किया खंडन
18 जून से लॉकडाउन का मैसेज वायरल हुआ तो प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) को इसका खंडन किया। पीआईबी ने साफ कहा कि यह मैसेज फेक है। सरकार ने अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहने और उनपर यकीन न करने की अपील की है।
24 घंटे में 2224 मरीज
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दिल्ली में भी कोरोना के मरीज काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 2224 नए मरीज सामने आए हैं और 56 लोगों की मौत हो गई है। ताजा आंकड़ों के बाद राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 41,182 पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 878 लोग ठीक होकर घर गए हैं। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 15,823 पहुंच गई है। दिल्ली में कोरोना से अब तक 1327 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और कुल 24,032 एक्टिव केस हैं।