Arvind Kejriwal के बाद Manoj Tiwari भी कोविड पॉजिटिव, केजरीवाल ने देहरादून में चुनावी रैली को किया था संबोधित

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुझे हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे जिसके बा मैंने अपना टेस्ट करवाया। उन्होंने बताया कि मैंने घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। 

नई दिल्ली. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) को कोरोना हो गया है। केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट (COVID-19) पॉजिटिव आई है। सीएम ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने संपर्क में आए लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुझे हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे जिसके बाद मैंने अपना टेस्ट करवाया। उन्होंने बताया कि मैंने घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को अलग करें और अपना टेस्ट करवाएं। वहीं, दूसरी तरफ भाजपा सांसद मनोज तिवारी (Manoj tiwari) भी कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। मनोज तिवारी ने भी ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  

चुनाव प्रचार में थे केजरीवाल 
अरविंद केजरीवाल पंजाब और उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। सोमवार को केजरीवाल ने देहरादून में रैली की थी। इस दौरान उन्होंने मास्क नहीं पहना था। केजरीवाल ने मंच से भी मास्क नहीं पहना था। उन्होंने यहां नवपरिवर्तिन सभा को संबोधित किया था।

Latest Videos

उत्तराखंड में किया था बड़ा वादा
उत्तराखंड में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा था- अगर उत्तराखंड में हमारी सरकार बनेगी तो यहां का रहने वाले फौजी, सैनिक, सिपाही और पैरामिलिट्री फोर्स किसी भी ऑपरेशन में अगर शहीद होंगे तो उसके परिवार को सम्मान राशि के तौर पर एक करोड़ सम्मान राशि दी जाएगी। देहरादून के ऐतिहासिक परेड ग्राउंड में जनसभा  संबोधित करते हुए कहा था कि उत्तराखंड देश भक्तों की भूमि है। यहां कण-कण में देश भक्ति भरी हुई है।

दिल्‍ली में तेजी फैल रहा कोरोना
दिल्ली के मुख्यमंत्री को राष्ट्रीय राजधानी में COVID-19 स्थिति को लेकर मंगलवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की एक बैठक में भाग लेने का भी कार्यक्रम था। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन ने सोमवार को बताया कि दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 4,099 नए COVID-19 के मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिविटी दर 6.46 प्रतिशत हो गई।

इसे भी पढ़ें- Uttrakhand Election 2022: कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी मीटिंग आज, प्रत्याशियों की पहली सूची आ सकती है
Assembly Election: अब उत्तराखंड में भी ‘एक परिवार एक टिकट’ फॉर्मूला लागू करेगी कांग्रेस, इन नेताओं को झटका लगा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh