
Delhi School Guideline: दिल्ली एनसीआर के ज्यादात्तर स्कूलों में रिजल्ट जारी हो चुका है या फिर होने वाला है। कुछ ही दिनों में बच्चों के स्कूल शुरू हो जाएंगे। हर साल की तरह इस साल भी माता-पिता को स्कूलों की किताबें, कॉपी और ड्रेस को लेकर उनकी मनमानी का सामना करना होगा। पैरेंट्स को ना चाहते हुए भी स्कूल के विशेष वेंडरों से स्टडी मटेरियल खरीदना पड़ता है। अब इस मुद्दे को लेकर दिल्ली सरकार ने निजी स्कूलों के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
दिल्ली सरकार ने स्कूलों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे माता-पिता पर बेवजह दबाव नहीं बना सकते। इसके अलावा सभी स्कूलों को तीन साल तक एक ही यूनिफॉर्म रखने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें भी सख्त हिदायत दी गई है। अब माता-पिता के लिए राहत की 7 महत्वपूर्ण गाइडलाइंस जारी किए है।
दिल्ली सरकार प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। शिक्षा मंत्री रेखा गुप्ता ने चेतावनी दी है कि अगर जारी किए गए आदेशों की अवहेलना की गई, तो स्कूलों के खिलाफ BNS के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा, अभिभावकों को स्कूलों की मनमानी के खिलाफ शिकायत करने के लिए दिल्ली सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 9818154069 और ईमेल आईडी ddeac1@gmail.com जारी की है। यह कदम अभिभावकों से मिल रही शिकायतों के बाद उठाया गया है।
यह भी पढ़ें: अभिनेत्री रन्या राव का बड़ा कबूलनामा, कोर्ट से कहा-हवाला के पैसों से खरीदती थी सोना
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.