Rau's IAS कोचिंग में 3 मौतः प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने LG को दिया दो टूक जवाब

Published : Jul 29, 2024, 01:43 PM ISTUpdated : Jul 29, 2024, 02:57 PM IST
Delhi coaching centre

सार

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर में डूबने से तीन छात्रों की मौत के बाद इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई है। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। 

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने ओल्ड राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर (Delhi coaching centre deaths) के बेसमेंट में डूबकर सिविल सेवा परीक्षा के तीन अभ्यर्थियों की मौत के मामले में पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या सात हो गई है।

गिरफ्तार किए गए लोगों में कोचिंग सेंटर के भवन का मालिक भी शामिल है। उसकी गाड़ी को कोचिंग सेंटर के पास से गुजरते देखा गया था। भारी बारिश के दौरान पानी की लहर इंस्टीट्यूट के गेट से टकराई थी, जिससे उसे नुकसान पहुंचा था।

उपराज्यपाल के सामने छात्रों ने की नारेबाजी

इस घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के पास सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पहुंचे। उनके सामने छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। उपराज्यपाल ने मुआवजे का ऑफर दिया तो छात्रों की ओर से जवाब मिला पैसा नहीं न्याय चाहिए।

राजेंद्र नगर में हटाया गया अतिक्रमण

राऊ के आईएएस स्टडी सर्किल के मालिक और कोऑर्डिनेटर को रविवार को गिरफ्तार किया गया था। दोनों पर गैर इरादतन हत्या, लापरवाही और अन्य आरोप लगाए गए है। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस बीच सोमवार को राजेंद्र नगर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई। नालों पर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर की मदद से हटाया गया।

पढ़ें इस खबर से जुड़े 10 नए डेवलपमेंट

1- गिरफ्तार किए गए लोगों में इमारत के मालिक अमरजीत के चार रिश्तेदार शामिल हैं। इमारत की अलग-अलग मंजिलें अलग-अलग लोगों के नाम पर रजिस्टर्ड हैं।

2- फोर्स गोरखा कार के मालिक को भी हिरासत में लिया गया है। उसपर इमारत के गेट को नुकसान पहुंचाने का आरोप है। वायरल हुए वीडियो में एसयूवी को कोचिंग सेंटर के सामने पानी से भरी सड़क पर चलते दिखाया गया है। इससे संस्थान के गेट पर बहुत सारा पानी गिरता है। दबाव के कारण गेट मुड़ जाता है और पानी बेसमेंट में घुस जाता है।

3- पुलिस कोचिंग सेंटर वाले इमारत की संरचना और इलाके की जल निकासी व्यवस्था के प्रबंधन में स्थानीय नगरपालिका की भूमिका की जांच कर रही है। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने इमारत और उसके बेसमेंट का निरीक्षण किया है।

4- पुलिस नगर निगम के अधिकारियों से इलाके की जल निकासी व्यवस्था के बारे में पूछताछ करेगी। सूचना मांगने के लिए नोटिस जारी करेगी।

5- राऊ के आईएएस स्टडी सेंटर के पास अतिक्रमण हटाया गया है। बुलडोजर से कार्रवाई की गई है।

6- जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने, कोचिंग सेंटर में सुरक्षा उल्लंघन और अवैध बेसमेंट संचालन को मौतों के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।

7- दिल्ली सरकार ने कहा कि नगर निगम की टीम ने बेसमेंट से संचालित हो रहे कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। 13 कोचिंग सेंटरों को सील किया गया है।

8- बढ़ते जनाक्रोश को देख ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इलाके में अर्धसैनिक बलों और पुलिस को तैनात किया है।

9- शनिवार शाम को भारी बारिश के बाद कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया था। इससे 35 से ज्यादा लोग फंस गए थे। इस घटना में तीन छात्रों उत्तर प्रदेश की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के नवीन दलविन की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें- 3 छात्रों की जान गई तब टूटी MCD की नींद, बेसमेंट में चल रहे 13 कोचिंग सेंटर सील

10- दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और घटना की जांच के लिए कई टीमें गठित कर दी हैं। दिल्ली सरकार ने इस त्रासदी की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं।

यह भी पढ़ें- दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसा: प्रदर्शनकारी छात्रों से IPS की इमोशनल अपील,कही ये बात

PREV

Recommended Stories

12 दिसंबर की 10 तस्वीरें: इंफाल की परंपरा से लेकर भुवनेश्वर की आग की देखें एक झलक
लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड से भारत कब तक लाए जाएंगे? अधिकारियों ने दिया बड़ा अपडेट