दिल्ली शराब घोटाला: CBI ने कोर्ट में पेश की अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट

दिल्ली शराब घोटाला (Delhi liquor scam) की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी सीबीआई ने सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूरक आरोप पत्र कोर्ट में पेश किए हैं।

 

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति मामले (Excise policy case) में सीबीआई ने सोमवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में पूरक चार्जशीट पेश किया है। भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद आप सरकार ने नई आबकारी नीति को रद्द कर दिया था और पुरानी नीति लागू कर दी थी। इस मामले में हुई मनी लॉन्ड्रिंग की जांच ईडी कर रही है।

सीबीआई ने कहा है कि केजरीवाल और उनकी सरकार के लोगों द्वारा किए गए घोटाले की व्यापक जांच के बाद आरोपपत्र दायर किया गया है। इस वर्ष जून माह के शुरू में सीबीआई ने केजरीवाल को शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया था। राउज एवेन्यू कोर्ट ने एजेंसी को केजरीवाल से कोर्ट में पूछताछ करने की अनुमति दी थी।

Latest Videos

ईडी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ फाइल की है 200 पेज की चार्जशीट

इससे पहले मई 2024 में ईडी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 200 पेज की चार्जशीट फाइल की थी। सीबीआई ने केजरीवाल पर आबकारी नीति मामले में "मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक" होने का आरोप लगाया है। एजेंसी ने कहा है कि आप के पूर्व मीडिया प्रभारी और केजरीवाल के करीबी सहयोगी विजय नायर कई शराब उत्पादकों और व्यापारियों के संपर्क में थे।

अरविंद केजरीवाल ने 5 से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कराया था थोक विक्रेताओं का लाभ मार्जिन

सीबीआई ने दावा किया है कि शराब नीति पर दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया के फैसले को मंजूरी केजरीवाल की अध्यक्षता वाली कैबिनेट द्वारा दी गई थी। केजरीवाल ने बिना फायदा या कारण बताए शराब के थोक विक्रेताओं का लाभ मार्जिन 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करवा लिया था। इससे पहले कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा था, "अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले की साजिश का हिस्सा हैं। दिल्ली सरकार के सभी फैसले उनके निर्देशानुसार लिए गए।"

यह भी पढ़ें- भाजपा का आप सरकार पर हमला, दिल्ली कोचिंग सेंटर में हुईं मौत, हादसा नहीं मर्डर

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दी है, लेकिन वे अभी भी जेल में हैं। सीबीआई ने उन्हें इसी मामले में गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें- जजों के 'सेफ प्ले' की वजह से जमानत में देरी, CJI डीवाई चंद्रचूड़ का बड़ा बयान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान