POK के एक्टिविस्ट बोले- कारगिल जैसी जंग शुरू करने जा रहा पाकिस्तान, बताई तैयारी

Published : Jul 29, 2024, 10:05 AM ISTUpdated : Jul 29, 2024, 10:49 AM IST
kargil war

सार

POK (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) के जाने माने एक्टिविस्ट डॉ. अमजद अयूब मिर्जा ने जम्मू-कश्मीर में बढ़ते आतंकवाद को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान फिर से कारगिल जैसी लड़ाई शुरू करने की तैयारी में है। 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ समय में आतंकी हमले बढ़े हैं। POK (Pakistan Occupied Kashmir) के प्रसिद्ध एक्टिविस्ट डॉ. अमजद अयूब मिर्जा ने इसके लिए पाकिस्तान की सेना को सीधे तौर पर जिम्मेदार बताया है। उन्होंने दावा किया है कि पाकिस्तान कारगिल जैसी एक और लड़ाई शुरू करने जा रहा है। इसके लिए पाकिस्तानी सेना के सैकड़ों जवानों ने घुसपैठ की है और सैकड़ों ऐसा करने की ताक में हैं। अयूब मिर्जा ने 28 जुलाई को एक्स पर पोस्ट कर कई सनसनीखेज दावे किए हैं।

अयूब मिर्जा ने कहा कि हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर में जो हमले हुए हैं उन्हें आतंकियों ने नहीं बल्कि पाकिस्तानी सेना ने अंजाम दिया है। पाकिस्तानी सेना के SSG के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) मेजर जनरल आदिल रहमानी ने जम्मू क्षेत्र में हमले कराए हैं।

 

 

अयूब मिर्जा का दावा- 600 पाकिस्तानी कमांडो ने किया है घुसपैठ

मिर्जा ने दावा किया कि SSG का पूरा एक बटालियन भारत में घुसपैठ कर गया है। इसमें कम से कम 600 पाकिस्तानी कमांडो होंगे। ये कुपवाड़ा क्षेत्र और अन्य स्थानों पर छिपे हैं। पीर पंजाल और शम्सबारी पहाड़ों के बीच स्थित कुपवाड़ा क्षेत्र आतंकवादियों और पाकिस्तानी सेना के लिए छिपने के लिए आदर्श स्थान है।

आतंकी संगठनों के स्लीपर सेल के आतंकी पाकिस्तानी सैनिकों की मदद कर रहे हैं। उन्हें भारतीय क्षेत्र में घूमने में सहायता पहुंचा रहे हैं। कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल शाहिद सलीम जंजुआ जम्मू में हमलों की कमान संभाल रहे हैं। इसका लक्ष्य भारतीय सेना की 15वीं कोर से भिड़ना है। भारतीय सेना की 15वीं कोर या चिनार कोर कश्मीर घाटी में सैन्य अभियानों के लिए जिम्मेदार है।

PoK के मुजफ्फराबाद में है SSG के दो बटालियन
अयूब मिर्जा ने कहा है कि SSG के दो और बटालियन को PoK के मुजफ्फराबाद में रखा गया है। ये भी जम्मू और कश्मीर में घुसपैठ के लिए तैयार हैं। इन दोनों बटालियन में 500-500 पाकिस्तानी सैनिक हैं। अगर ये घुसपैठ कर गए तो स्थानीय जिहादियों की मदद से पीर पंजाल की पहाड़ियों में कारगिल जैसी लड़ाई शुरू हो सकती है।

बता दें कि 1999 में करीब 5 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने कारगिल में घुसपैठ की थी। इस जंग में पाकिस्तान की हार हुई थी। उसने अपने सैनिकों के शव लेने तक से इनकार कर दिया था। 62 दिनों तक चली कारगिल की लड़ाई में भारत के 527 जवान शहीद हुए थे।

 

 

जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी बोले- पाकिस्तान ने शुरू कर दी है लड़ाई

जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी और सीआईपीएसए के पूर्व सचिव शेष पॉल वैद ने भी कहा है कि जम्मू में हाल के दिनों में हुए हमलों के लिए पाकिस्तानी सेना जिम्मेदार है। एक्स पर वीडियो शेयर कर उन्होंने कहा, “पिछले कुछ दिनों में आप जम्मू क्षेत्र में अधिक हमले देख रहे हैं। इसी तरह कुपवाड़ा में स्थिति बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। इसके पीछे पाकिस्तान के SSG के GOC आदिल रहमानी है। SSG के 600 कमांडो को इस काम में लगाया गया है। इनमें से काफी अंदर आ चुके हैं। कुछ अंदर आने की कोशिश कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें- कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ करा रही थी पाक सेना, जवानों से मुठभेड़, आतंकी ढेर

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है ये एक्ट ऑफ वार है। इनकी (पाकिस्तानी सेना) कोशिश है 16 कोर और 15 कोर को पूरी तरह इस जंग में लगाना है। इनका एक लेफ्टिनेंट कर्नल शाहिद सलीम जंजुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार वह अंदर आ गया है। वह सारे ऑपरेशन को डायरेक्ट कर रहा है। इन्होंने जिहादियों के लोकल नेटवर्क को एक्टिवेट किया है। इन्होंने एसएसजी की दो और बटालियन को पाकिस्तान में तैयार रखा है। मुझे लगता है यह पाकिस्तान की ओर से शुरू किया गया जंग है।

यह भी पढ़ें- कारगिल विजय दिवस 2024: कर्नल दीपक रामपाल ने बताया कैसे लड़ी चार दिन लड़ाई

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़
गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?