सार

जम्मू कश्मीर के कूपवाड़ा में एक बार फिर आतंकियों ने हमला कर दिया। आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया जबकि चार घायल हो गए हैं। जबकि ऑपरेशन में एक आतंकी भी जवानों ने ढेर कर दिया है। 

नेशनल न्यूज। जम्मू कश्मीर के कूपवाड़ा में आतंकियों ने फिर सिर उठाया है। कूपवाड़ा में आतंकियों ने आज दिन में ही हमला बोल दिया। इस दौरान सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई जिसमें एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं चार जवान घायल भी हो गए हैं। एनकाउंटर के दौरान एक आतंकी को भी जवानों ने मार गिराया है। कूपवाड़ा के जंगलों में फिलहाल सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। 

पाकिस्तानी सेना करा रही थी घुसपैठ
पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम कश्मीर में आतंकियों की कश्मीर में घुसपैठ करा रही थी। जानकारी पर सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया। बॉर्डर एक्शन टीम के साथ एसएसजी कमांडो और पाकिस्तानी सेना के सैनिक आतंकवादी संगठनों के साथ आतंकियों को कश्मीर की घाटियों में भेज रही थी।

पढ़ें J&K: सेना ने नाकाम किया सुरक्षा चौकी पर आतंकी हमला, एक जवान घायल, सर्च जारी

सुरक्षा बलों को खबर लगने पर हुई मुठभेड़
सुरक्षाबलों को आतंकियों की घुसपैठ की जानकारी मिली तो सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया। इस बीच आमना सामना होते ही आतंकियों ने फायरिंग कर दी औऱ फिर जंगल की ओर भाग निकले। सेना के जवान जंगल में आतंकियों की तलाश कर रहे हैं। कूपवाड़ा के कमकारी इलाके में आतंकियों ने हमला किया है। 

हमले में जवान की गई जान
आतंकी हमले में आज फिर एक जवान की जान चली गई। वहीं एक मेजर समेत चार जवान घायल हो गए हैं। चारों जवानों को क्विवक रिलीफ टीम अस्पताल इलाज के लिए लेकर गई। आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी को भी ढेर कर दिया है।

कारगिल विजय दिवस के एक दिन बाद हमला
कूपवाड़ा में आतंकी हमला कारगिल विजय दिवस के ठीक एक दिन बाद हुआ है। पीएम मोदी ने विजय दिवस पर अपने बयान में कहा था कि भारतीय सेना आतंकियों का सिर कुचलना जानती है। पाकिस्तान और आतंकियों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।