3 छात्रों की जान गई तब टूटी MCD की नींद, बेसमेंट में चल रहे 13 कोचिंग सेंटर सील

MCD ने दिल्ली के पुराने राजेंद्र नगर में बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधि चला रहे 13 कोचिंग सेंटर को सील किया है। यह कार्रवाई एक कोचिंग सेंटर में डूबने से तीन छात्रों की मौत के बाद की गई है।

नई दिल्ली। आईएएस की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की डूबने से मौत होने के बाद MCD (Municipal Corporation of Delhi) की नींद खुली है। पुराने राजेंद्र नगर में 13 कोचिंग सेंटर सील (MCD sealed coaching centres) किए गए हैं। यहां बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधि की जा रही थी, जो नियमों के खिलाफ है।

यह कार्रवाई दिल्ली में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने और उसमें डूबने से तीन छात्रों की मौत के बाद की गई है। इस घटना के बाद से MCD पर सवाल उठ रहे थे। दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय ने बताया कि MCD की टीम ने रविवार को राजेंद्र नगर के कई कोचिंग सेंटर की जांच की। जहां बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधि हो रही थी उन कोचिंग सेंटर्स को देर रात सील किया गया।

Latest Videos

शेली ओबेरॉय ने एक्स पर लिखा, "कल की दुखद घटना के बाद, एमसीडी ने राजेंद्र नगर में उन सभी कोचिंग सेंटरों को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जो बेसमेंट में नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। अगर जरूरत पड़ी तो यह अभियान पूरी दिल्ली में चलाया जाएगा।"

बेसमेंट के अवैध इस्तेमाल के लिए इन कोचिंग सेंटर को किया गया सील

1. आईएएस गुरुकुल

2. चहल अकादमी

3. प्लूटस अकादमी

4. साई ट्रेडिंग

5. आईएएस सेतु

6. टॉपर्स अकादमी

7. दैनिक संवाद

8. सिविल्स डेली आईएएस

9. करियर पावर

10. 99 नोट्स

11. विद्या गुरु

12. गाइडेंस आईएएस

13. इजी फोर आसान

मेयर ओबेरॉय ने दिया निर्देश- कोचिंग सेंटरों की करें जांच

मेयर ओबेरॉय ने एमसीडी आयुक्त को निर्देश दिया कि वह दिल्ली भर में नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी कोचिंग सेंटरों की जांच करें। नियमों के खिलाफ काम कर रहे कोचिंग सेंटर पर "कड़ी कार्रवाई" करें। बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां चलाने नहीं दिया जाएगा। यह भवन उपनियमों का उल्लंघन है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसा: प्रदर्शनकारी छात्रों से IPS की इमोशनल अपील,कही ये बात

मेयर ने कहा कि राउ के आईएएस स्टडी सर्किल में हुई घटना की जांच की जाएगी। पता लगाया जाएगा कि किस अधिकारी ने इस कोचिंग सेंटर को बेसमेंट में छात्रों को पढ़ाने दिया। अगर कोई अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- भाजपा का आप सरकार पर हमला, दिल्ली कोचिंग सेंटर में हुईं मौत, हादसा नहीं मर्डर

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास